HEADLINES


More

अटल बिहारी वाजपेयी की यादों को जीवंत रखने के लिए टाउन पार्क में बनेगी अटल लाइब्रेरी

Posted by : pramod goyal on : Sunday 19 August 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जीवन दर्शन से भारतीय जनता पार्टी ही नहीं राजनीतिक और सामाजिक जीवन में सभी देशवासियों के लिए प्रेरणादायी है और अपनी अमर रचनाओं से वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए फरीदाबाद सेक्टर 12 की टाउन पार्क में रखी गई सर्वधर्म प्रार्थना सभा में व्यक्त किए। इस प्रार्थना सभा में फरीदाबाद और पलवल से हजारों की तादात में लोगों ने अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर भजन कीर्तन के द्वारा भी अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उद्योग मंत्री विपुल
गोयल ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए टाउन पार्क में अटल लाइब्रेरी बनाने का भी ऐलान किया  जिसमें उनके द्वारा लिखी गई कविताएं,साहित्य और उनके जीवन की सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी ।इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जितने नरम दिल थे एक प्रशासक के तौर पर फैसले लेने में उतने साहसी भी रहे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से दोस्ती के लिए उन्होंने लाहौर तक बस यात्रा की तो देश को मजबूत करने के लिए पोखरण में परमाणु परीक्षण करने से भी वो नहीं घबराए। विपुल गोयल ने कहा कि अटल जी के व्यक्तित्व को शब्दों में बयान करना नामुमकिन है क्योंकि ज्यादातर समय विपक्ष में रहकर भी महानायक की छवि बनाए रखना सिर्फ उनके लिए ही संभव था। विपुल गोयल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई आने वाली पीढ़ियों के लिए युगो युगो तक प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए वह भीष्म पितामह के तौर पर, समस्त देशवासियों के लिए विकास पुरुष के तौर पर  और  साहित्य प्रेमी  उन्हें  एक महान कवि के तौर पर याद रखेंगे । 

No comments :

Leave a Reply