//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 9 अगस्त सैंटर आफ इंडियन ट्रैड यूनियन के आवह्रान पर
आज वीरवार को फरीदाबाद के सैंकडों, मजदूरों और कर्मचारियों ने जेल भरो आन्दोलन में भाग लेकर सामुहिक रूप से गिरफतारी दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कर्मचारी सैक्टर 12 स्थित राजस्थान भवन के सम्मुख एकत्रित हुये। यहां से नारे लगाते हुये लघु सचिवालय पहुंचे तथा जिला प्रशासन को गिरफतारी के लिये मजबूर किया। एसडीएम श्री सतबीर मान ने मजदूर कर्मचारियों को गिरफतार करने के बाद तत्काल रिहाई केे आदेश दिये। मजदूरों का नेतृत्व सी0आई0टी0यू0 के जिला प्रधान निरन्तर पाराशर कर रहे थे, जबकि कार्यवाही का संचालन सचिव लाल बाबू शर्मा ने किया। आज के जेल भरो आन्दोलन में आशा वर्कर यूनियन, मिड डे मिल वर्कर यूनियन, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन, वन मजदूर यूनियन, ग्रामीण चैकीदार, आंगनवाडी वर्कर यूनियन, किसान सभा, कारखाने के मजदूरों की यूनियन तथा सर्व कर्मचारी संघ ने भाग लिया। सभा को सम्बोधित करते हुये सर्व कर्मचारी संघ मुख्य संगठन सचिव श्री बिरेन्द्र सिंह डंगवाल ने सरकार पर मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होनें बताया कि 26 नवम्बर 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसलें में सामान काम के लिये सामान वेतन देने का निर्णय दिया। लेकिन हरियाणा की सरकार इसके बदले में न्यूनतम वेतन भी नहीं देती है। उन्होनें स्थायी कार्य पर अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती बंद करने तथा सभी पदों पर नियमित भर्ती करने की मांग की। उन्होनें सरकार से सभी केन्द्रीय परियोजना के तहत कार्यरत आशा वर्कर, आंगनवाडी वर्कर, मिड डे मिल, ग्रामीण सफाई कर्मचारी और वन मजदूरांे सहित ग्रामीण चैकीदारों को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देने की भी मांग की। उन्होनंे कहा कि केन्द्र सरकार लगातार जन विरोधी नितियों को लागू करके ठेकेदारी प्रथा, आउट सोर्सिंग की नीति को तेजी से लागू कर रही है। सामाज कल्याण की तमाम परियोजना को धीर धीरे बंद किया जा रहा है। उन्होनें उदारीकरण व निजीकरण की नितियों को वापिस लेने की मांग की। आज के प्रर्दशन को सीटू के जिला सचिव लाल बाबू शर्मा, सहसचिव विरेन्द्र पाल सिंह, के0पी0 सिंह, चेतराम, राहुल राणा, रविन्द्र, के0 एल वर्मा, आशा वर्कर की प्रधान हेमलता, सचिव सुधा, सुशीला, धर्मबीर वेष्णव, प्रेस सचिव सर्व कर्मचारी संघ, दिनेश प्रधान ग्रामीण सफाई यूनियन, सुभाष प्रधान ग्रामीण चैकीदार, ब्रहम सिंह चन्देला, प्रधान वन मजदूर यूनियन, श्रीमति कमलेश प्रधान मिड डे मिल, नवल सिंह नरवत, जिला प्रधान किसान सभा ने भी सम्बोधित किया।
आज वीरवार को फरीदाबाद के सैंकडों, मजदूरों और कर्मचारियों ने जेल भरो आन्दोलन में भाग लेकर सामुहिक रूप से गिरफतारी दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कर्मचारी सैक्टर 12 स्थित राजस्थान भवन के सम्मुख एकत्रित हुये। यहां से नारे लगाते हुये लघु सचिवालय पहुंचे तथा जिला प्रशासन को गिरफतारी के लिये मजबूर किया। एसडीएम श्री सतबीर मान ने मजदूर कर्मचारियों को गिरफतार करने के बाद तत्काल रिहाई केे आदेश दिये। मजदूरों का नेतृत्व सी0आई0टी0यू0 के जिला प्रधान निरन्तर पाराशर कर रहे थे, जबकि कार्यवाही का संचालन सचिव लाल बाबू शर्मा ने किया। आज के जेल भरो आन्दोलन में आशा वर्कर यूनियन, मिड डे मिल वर्कर यूनियन, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन, वन मजदूर यूनियन, ग्रामीण चैकीदार, आंगनवाडी वर्कर यूनियन, किसान सभा, कारखाने के मजदूरों की यूनियन तथा सर्व कर्मचारी संघ ने भाग लिया। सभा को सम्बोधित करते हुये सर्व कर्मचारी संघ मुख्य संगठन सचिव श्री बिरेन्द्र सिंह डंगवाल ने सरकार पर मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होनें बताया कि 26 नवम्बर 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसलें में सामान काम के लिये सामान वेतन देने का निर्णय दिया। लेकिन हरियाणा की सरकार इसके बदले में न्यूनतम वेतन भी नहीं देती है। उन्होनें स्थायी कार्य पर अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती बंद करने तथा सभी पदों पर नियमित भर्ती करने की मांग की। उन्होनें सरकार से सभी केन्द्रीय परियोजना के तहत कार्यरत आशा वर्कर, आंगनवाडी वर्कर, मिड डे मिल, ग्रामीण सफाई कर्मचारी और वन मजदूरांे सहित ग्रामीण चैकीदारों को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देने की भी मांग की। उन्होनंे कहा कि केन्द्र सरकार लगातार जन विरोधी नितियों को लागू करके ठेकेदारी प्रथा, आउट सोर्सिंग की नीति को तेजी से लागू कर रही है। सामाज कल्याण की तमाम परियोजना को धीर धीरे बंद किया जा रहा है। उन्होनें उदारीकरण व निजीकरण की नितियों को वापिस लेने की मांग की। आज के प्रर्दशन को सीटू के जिला सचिव लाल बाबू शर्मा, सहसचिव विरेन्द्र पाल सिंह, के0पी0 सिंह, चेतराम, राहुल राणा, रविन्द्र, के0 एल वर्मा, आशा वर्कर की प्रधान हेमलता, सचिव सुधा, सुशीला, धर्मबीर वेष्णव, प्रेस सचिव सर्व कर्मचारी संघ, दिनेश प्रधान ग्रामीण सफाई यूनियन, सुभाष प्रधान ग्रामीण चैकीदार, ब्रहम सिंह चन्देला, प्रधान वन मजदूर यूनियन, श्रीमति कमलेश प्रधान मिड डे मिल, नवल सिंह नरवत, जिला प्रधान किसान सभा ने भी सम्बोधित किया।
No comments :