//# Adsense Code Here #//
ऊंचा गाँव सीआईए ने एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया । अपराधी से पुलिस ने एक कट्टा बरामद भी किया हैै। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक आपराधिक मामले में कई वर्षों से इस आरोपी की तलाश थी।
दिखाई दे रहा नजारा बल्लबगढ़ ऊंचा गांव स्थित सीआईए का है । इंचार्ज नवीन से प्राप्त सूचना के अनुसार सीकरी बाई पास से सम्बंधित अपराधी को पकड़ा गया है जिससे मौके पर एक कट्टा बरामद किया गया है । बता दें यह अपराधी पहले भी एक स्कार्पियो गाड़ी लूट मामले में अलीगढ़ के एक थाने में वांछित है । आरोपी का नाम शैलेन्द्र है जो पेशे से खेती करता है व अलीगढ़ का निवासी है। क्राईम ब्रांच ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
No comments :