HEADLINES


More

अंतरराष्ट्रीय रौनियार वैश्य महासम्मेलन की तृतीय बैठक में लिए गए अहम फैसले

Posted by : pramod goyal on : Thursday 23 August 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद ; सामाजिक धार्मिक कार्यों की महत्वपूर्ण संस्था अंतरराष्ट्रीय रौनियार वैश्य महासम्मेलन की  तृतीय बैठक में समाज से  वंचित लोगों को बेहतर विकास तथा जनहित के कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक करना और रौनियार समाज के संगठन को विस्तार करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।  आईआरवीएफ का आरंभ भारत रत्न पूर्व प्र
धानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।  वही समाज और इस संस्था के कार्यकारी  अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के पिता की  मृत्यु पर संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुबोध गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रौनियार समाज को सामाजिक पार्टियों ने वोट बैंक का हथियार बना लिया है।  जबकि हमारे वंशज महाराजा हेमूa महाराजा हेमचंद्र भारत के आखिरी हिंदू सम्राट के रूप में जाने जाते रहे हैं।  उन्होंने कहा है कि महाराजा हेमू द्वारा साम्राज्य की स्थापना की गई अकबर सेना के द्वारा उनके जिन्हें हत्या 5 नवंबर को की गई थी जो इतिहास में दर्ज है।  इसके अलावा लगातार 22 युद्ध जीतने वाले आखिरी हिंदू सम्राट को रौनियार समाज के कुल के हैं उनके नाम पर समाज को संगठित करने का काम आईआरवीएफ करेगा

No comments :

Leave a Reply