//# Adsense Code Here #//
रक्षाबंधन पर्व का चोरों ने फायदा उठाते हुए फरीदाबाद सेक्टर 7 की एक कोठी में गहनों उपर दिनदहाडे हाथ साफ कर दिया, चोरी करने से पहले रैकी कर रहे चोर की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।- फरीदाबाद सेक्टर 7 के पॉश इलाके में रक्षा बंधन के दिन त्योहार का फायदा उठाते हुए दो घरों में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया घटना लगभग दोपहर के 1 बजे की है जहां पर दोनों घरों के सदस्य रक्षाबंधन के दिन अपने रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे, इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घरों की रेकी की और फिर दोनों घरों से लगभग 15 से 20 लाख रूपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस इंचार्ज सत्यपाल की माने तो सीसीटीवी में दिखाई दे रहे चोरों की तलाश शुरू हो गई है और जल्दी घटना में शामिल लड़कों को पकड़ लिया जाएगा । जांच अधिकारी ने बताया कि इस पूरी घटना को लगभग 4 लड़कों ने मिलकर अंजाम दिया है।मकान मालिक की माने तो घर के सभी सदस्य राखी बंधवाने पास ही में अपनी बहन के यहां पर राखी बनवाने गए थे तभी पीछे से इस छोरी को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया बाद में सीसीटीवी देखने पर कुछ कुछ युवा घर की रैकी करते हुए दिखाई दिए। तत्काल हीसंबंधित चैकी में वारदात की सूचना दी गई। घर के मालिक अनिल चावला ने बताया कि इस वारदात में लगभग ढाई लाख कैश व लगभग 1200000 के गहने चोरी हुए हैं।
No comments :