//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ : 17वीं हरियाणा स्टेट कराटे चै िपयनशिप के विजेता खिलाडिय़ों का पलवल पहुंचने पर फूलमालाऐं डालकर स्वागत किया गया। खिलाडिय़ों के परिजनों ने ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। खिलाडिय़ो की जीत को लेकर परिजन काफी उत्साहित दिखाई दिए। खिलाडियों का अंबेडकर चौक पहुंचने पर फूलमालाऐं डालकर स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर मुहं मीठा किया गया। पदक विजेता खिलाडियों को ढोल नगाडे के साथ मैन बाजार से निकाला गया और अग्रसैन चौक स्थित मॉर्शल आर्ट एकेड़मी पहुंचने पर खिलाडियों अपने परिजनों के साथ झूम उठे। कोच दिवाकर सैनी ने बताया कि 17वीं हरियाणा स्टेट कराटे चै िपयनशिप में मॉर्शल आर्ट एकेड़मी के 13 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और 9 खिलाडियों ने गोल्ड,सिल्वर,ब्राउंज मेडल हंासिल किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को नेशनल स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा और सरकार की खेल नीति के तहत खिलाडिय़ों को पुरूस्कार व स्कॉलरशिप भी मिलेगी।
No comments :