HEADLINES


More

नेहरू कालेज में ‘स्वच्छता‘ विशय पर सैमिनार का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 1 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
 राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद मे प्राचार्या डाॅ0 प्रीता कौषिक के मार्गदर्षन मे राश्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान मे ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत‘ विशय पर एक दिवसीय सैमिनार आयोजित किया गया। एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 राकेष पाठक ने बताया कि सैमिनार का उद्देष्य विद्यार्थियों के द्वारा लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। सैमिनार मे मुख्य वक्ता के रूप मे एन0एस0एस0 राश्ट्रीय पुरस्कार विजेता हरिचंद तथा संभार्य फाउंडेषन के अध्यक्ष अभिशेक देषवाल को आमंत्रित किया गया। हरिचंद राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के ही भूतपूर्व छात्र है। उन्होनें विद्यार्थियों को संबोधित करते हुऐ स्वच्छता से संबंधित विभिन्न विशयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। अभिशेक देषवाल ने विद्यार्थियों की हौसलाफजाई करते हुऐ  उन्हें अपनी षक्ति एवं चेतना को जागृत कर समाज कल्याण के कार्यो को करने की प्रेरणा दी। एन0एस0एस0 तथा यूथ रैड क्रोस इंचार्ज डाॅ0 राकेष पाठक ने बताया कि प्राचार्या डाॅ0 प्रीता कौषिक के निर्देषन मे राश्ट्रीय सेवा योजना द्वारा  1 से 15 अगस्त 2018 तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जायेगा। उन्होनें 15 दिनों के स्वच्छता अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। एन0एस0 एस0 विद्यार्थी हिमांषु ने भी स्वच्छता अभियान पर अपने विचार प्रस्तुत किये। सैमिनार के दौरान सभी विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों ने स्वच्छता की षपथ ली। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 प्रीता कौषिक ने विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत मिषन से जुडने पर षुभकामनाऐं दी तथा उन्हें समाज कल्याण के कार्यो मे योगदान देने के लिए आहवान किया। इस अवसर पर प्राध्यापक श्री षैलेष्वर कौषिक, डाॅ0 प्रतिभा चैहान, डाॅ0 उशा अरोडा, कु0 पुजा गौड, एवं विद्यार्थियों मे  हिमांषु, बिमलेष राज, कुलदीप, अभिजीत, नर्मदा, दिपांषी, प्रवेष, विजय, गौरव, षरद, नितेष कौषिक, अमन सहित अनेक छात्र-छात्राऐं मौजूद रहें। 

No comments :

Leave a Reply