HEADLINES


More

ब्रिटिश एयरवेज ने भारतीय परिवार को उतारा नीचे, रो रहा था 3 साल का बच्चा

Posted by : pramod goyal on : Thursday 9 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//
 भारतीय परिवार ने आरोप लगाया है कि ब्रिटिश एयरवेज ने कथित तौर पर उन्हें फ्लाइट से इसलिए नीचे उतार दिया क्योंकि उनका तीन साल का बच्चा रो रहा था। फ्लाइट टेक ऑफ करते समय जहां बच्चे की मां उसे चुप करवाने की कोशिश कर रही थीं। वहीं केबिन क्रू के एक सदस्य के कथित डराने वाले व्यवहार ने बच्चे को और डरा दिया और वह बुरी तरह रोने लगा। इसके बाद विमान टर्मिनल पर वापस आया और भारतीय परिवार को उनके पीछे बैठे दूसरे भारतीय परिवार के साथ उन्हें नीचे उतार दिया।
कथित तौर पर नस्लीय भेदभाव वाली यह घटना ब्रिटिश एयरवेज
 की लंदन से बर्लिन जा रही फ्लाइट (बीए 8495) में 23 जुलाई को घटी। यह घटना 1985 बैच के इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसिज के अधिकारी के परिवार के साथ घटी जो वर्तमान में सड़क मंत्रालय में तैनात हैं। संयुक्त सचिव पद के अधिकारी ने इसकी शिकायत विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से की है। उन्होंने एयरलाइन द्वारा निरादर और नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाया है। ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, 'हम इस तरह के दावों को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं और इसे किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमने पूरी तरह से जांच शुरू कर दी है और ग्राहक के साथ सीधे संपर्क में हैं।'

No comments :

Leave a Reply