HEADLINES


More

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने की छापेमारी, 3 डॉक्टर, 1 सुपरवाइजर और 1 फार्मासिस्ट सस्पेंड

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 19 August 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शनिवार को एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन की डिस्पेंशरी और पानीपत के सामान्य अस्पताल में छापेमार की। उन्होंने एक ही दिन में 3 डॉक्टर, 1 सुपरवाइज और 1 फार्मासिस्ट को सस्पेंड कर दिया। वहीं पा
नीपत सामान्य अस्पताल के एमएस को सफाई व्यवस्था को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया है।स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा भवन नई दिल्ली स्थित डिस्पेंसरी में छापा मारा। जहां डयूटी से गैर हाजिर मिलने पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अनिल अग्रवाल, चिकित्सा अधिकारी नितिश परवाल और फार्मासिस्ट एएस जिंदल को तुरंत प्रभाव से डयूटी में कोताही बरतने पर निलंबित कर दिया है। शाम के समय मंत्री विज ने पानीपत के सामान्य अस्पताल में छापेमारी की। यहां सफाई व्यवस्था पर उन्होंने आपत्ति जताई। गंदगी होने के कारण उन्होंने सफाई व्यवस्था संभालने वाली सुपरवाइजर वैशाली को सस्पेंड कर दिया। वहीं एक मरीज द्वारा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप द्वारा बाहर की दवाई और अन्य सामान लिखने की शिकायत करने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया। अस्पताल में टॉयलेट की सीट टूटी होने व सफाई व्यवस्था पर मेडिकल अॉफिसर आलोक जैन को कारण बताओ नोटिस दिया है।

No comments :

Leave a Reply