HEADLINES


More

16 लाख से भरा एटीएम काटकर ले जाने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफतार

Posted by : pramod goyal on : Friday, 17 August 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
मात्र 15 मिनट में 16 लाख रुपयों से भरा एटीएम काटकर ले जाने वाले गिरोह के एक सदस्य को क्राईम ब्रांच 56 की टीम ने दिल्ली के बाटला हाउस से गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरोह के 6 सदस्यों ने गैस कटर की
मदद से 25-26 जुलाई की रात को फरीदाबाद की संजय कालोनी पुलिस चैकी इलाके से एटीम को काटकर 16 लाख रुपये उडाये थे। पुलिस ने 2 लाख 10 हजार रुपये और वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद कर ली है, बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
अगर आप एटीएम कार्ड प्रयोग करते हैं तो ये खबर आपके लिये जरूरी है, क्योंकि पकडे गये एटीएम हैकर ने बताया है कि वह किसी तरह से लोगों की आंखों में धूल झोंक कर पैसे निकाल लेता है,, एटीएम प्रयोग करते समय हैकर मशीन में नम्बर बटन के उपर लगे रंगों वाले बटनों में से एक बटन दबाता है और आपका खाता हैग कर लेता है, उसके बाद आपका पिन नम्बर देखने के बाद आपके खाते से पैसे निकाल लेता है। यह जानकारी उस हैकर ने दी है जो अब तक करीब 30 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है। जिसे क्राईम ब्रांच 56 की टीम ने गिरफतार किया है।

No comments :

Leave a Reply