//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 10 अगस्त। जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उन्होंने एजेण्डे में शामिल 12 शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
एजेण्डे में ईस्ट इंडिया कालोनी सैक्टर-22 निवासी कृष्ण कुमार की शिकायत थी कि उनकी कालोनी व गोछी ड्रेन के बीच नगर निगम की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करके डेरी व गोदाम बनाकर इसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। इस पर सहकारिता राज्य मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस जमीन को 10 दिन के अन्दर खाली करवाकर इस पर नगर निगम का बोर्ड लगा दिया जाये। सैक्टर-14 निवासी सरोज मलिक की शिकायत थी कि गांव दौ
लताबाद सैक्टर-19 में उनकी जमीन है जिस पर एक छोटी फैक्ट्री भी बनाई गई है, लेकिन फरीदाबाद निवासी भगवत सिंह ने इस जमीन पर अतिक्रमण करके डेरी शुरू कर दी। इसके अलावा उन्होंने उस जमीन पर चारदीवारी व तीन शैड भी बना लिए हैं। इस शिकायत का समाधान करते हुए मंत्री ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करते हुए जमीन खाली कराने के निर्देश दिए।
सैक्टर-23 रेजिडैन्ट वैलफेयर एसोसिएशन की शिकायत थी कि उनके सैक्टर की जमीन पर अवैध रूप से तबेला चला रखा है, जिससे गोबर व गंदगी के कारण बीमारियां व सीवर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पर जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति के अध्यक्ष ने नगर निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
No comments :