HEADLINES


More

बरसात के मौसम में आँखों का रखे विशेष ख्याल: डॉ मेहता

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 22 July 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
एन एच 4 स्थित  गृह कल्याण केंद्र में डॉ मेहता आई केयर हॉस्पिटल के सहयोग से आँख जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. इसमें 100 से अधिक लोगो को आँखों की देखभाल की जानकारी दी गई. इस दौरान शुगर की
भी जांच की गई.
हॉस्पिटल के एमडी डॉ मनोज राय मेहता ने बताया कि जागरूकता से  ही बीमारियों को दूर किया जा सकता है. बरसात के मौसम में आँखों का विशेष ध्यान देना चाहिए. स्मोकिंग अल्कोहल पॉलुशन का आँखों पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है. इस मौसम में आँखों को विशेष ध्यान देने कि जरुरत है.उन्होंने कैंप में आए लोगो को आँखों के देख भाल के टिप्स दिए. इस अवसर पर नरेश शर्मा प्रधान. धनंजय कुमार, राजेंद्र भड़ाना, सुरेंदर भाटी, ओमेंद्र कुमार आदि उपस्तिथ थे 

No comments :

Leave a Reply