HEADLINES


More

भाजपा की छात्र विरोधी नीतियों का, वोट की चोट से जवाब देंगे छात्र : कृष्ण अत्री

Posted by : pramod goyal on : Monday, 23 July 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। आज 23 जुलाई को एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में नेहरू कॉलेज  के छात्र-छात्राओं ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय के बाहर पैदल मार्च करके धरना प्रदर्शन किया।  सेक्टर-16 स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के छात्र-छात्राएं सरकारी कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीट अभी तक वृद्धि न किए जाने को लेकर आज तेज धूप में पैदल मार्च करके हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल कार्यालय पर पहुंचे और वहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सभी छात्र-छात्राएं 37 डिग्री तापमान में तपती जमीन पर उद्योग मंत्री के कार्यालय
के बाहर बैठ गए और सरकारी कॉलेजों में UG कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीट वृद्धि की पुरजोर मांग करने लगे। तथा विपुल गोयल जी की अनुपस्थिति में उनके भतीजे अमन गोयल को ज्ञापन सौंपा । अमन गोयल जी ने आश्वासन की जल्द 2-3 दिन में सीट बढ़वा दी जाएंगी। 
इस मौके पर एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि जिले में कुछ ही सरकारी कॉलेज है जिनमे सभी मे सीटें भर चुकी है और बच्चे दाखिले से वंचित रह गए है। ज्यादातर बच्चो के 65-70 प्रतिशत तक अंक है लेकिन फिर भी दाखिले नहीं हो पाए है । ऐसे में स्नातक (बी.ए, बी.कॉम, बी.एससी, बीसीए, बीबीए) कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीट बढ़ा देनी चाहिए ताकि छात्रों  के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से सीट बढ़वाने के लिए एनएसयूआई फरीदाबाद लगातार संघर्षरत है लेकिन अभी तक हर जगह से सिर्फ कोरे आश्वासन ही मिले हैं। मंत्रियों से लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन और जिला प्रशासन इस मामले की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार ने अगर कुछ दिया तो सिर्फ मात्र कोरा आश्वासन । अत्री ने कहा अगर 2-3 दिन में सीट नही बढ़ी तो इसके खिलाफ धरने पर बैठ जाएंगे ।

No comments :

Leave a Reply