//# Adsense Code Here #//
राजकीय महाविद्यालय ,फरीदाबाद के छात्रों ने भारत सरकार द्वारा चलाई योजना SBIS के तहत ग्राम तिलपत में स्वच्छता जागरूक अभियान चलाया और घर घर जा कर महिलाओं ,पुरुषों व स्कूल में बच्चो को "स्वच्छ भारत ,स्वस्थ भारत का संदेश दिया और सफाई को जीवन की आधारिक इकाई के रूप में दिनचर्या में शामिल करने का संदेश दिया.प्राचार्य डॉ प्रीता कौशिक के निर्देशन मे डॉ प्रतिभा चौहान ने गांव में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई और स्वच्छ भारत की स्थापना में योगदान के लिए ग्रामवासियों से आह्वान किया। एसबीआईएस के रजिस्टर्ड छात्रों ने गांव के बच्चों को सफाई के लिए प्रेरित किया।इस सफाई जागरूक अभियान में छात्रो के साथ डॉ प्रतिभा,निशा ,रजनी ,व यशवंत ने महत्वपूर्ण भूमिका
निभाई।
निभाई।
No comments :