//# Adsense Code Here #//
एक तो पहले से ही बड़े फाइनैंसरो की मार झेल रहे छोटे फाइनैंसरो पर आयकर विभाग ने छापे मारी की कारवाही अब उनकी कमर ही तोड़ दी है. पीयूष ग्रुप से जुड़े उन लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारी की आज बड़ी कारवाही की। बल्लभगढ़ में आयकर विभाग ने आधा दर्जन लोगो के घरों और व्यवसयिक ठिकानो पर बड़ी कारवाही की। खुली खबर ने इस बारे में पहले ही ऐसे लोगों को चेताया था , जिनके पीयूष ग्रुप से बड़े पैमाने पर लेन देन
था। कयोकि पीयूष ग्रुप पर आयकर की रैड में अधिकारी उस रिकॉर्ड को भी साथ ले गए थे , जिसमे उससे जुड़े निवेशकों का विवरण था। हालाँकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि इस रैड में आयकर अधिकारिओ के हाथ क्या लगा है। लेकिन रैड समाचार लिखे जाने तक जारी थी। जानकर सूत्रों का कहना है कि अभी इस सिलसिले में और कई लोग आयकर विभाग की चपेट में आ सकते है।
था। कयोकि पीयूष ग्रुप पर आयकर की रैड में अधिकारी उस रिकॉर्ड को भी साथ ले गए थे , जिसमे उससे जुड़े निवेशकों का विवरण था। हालाँकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि इस रैड में आयकर अधिकारिओ के हाथ क्या लगा है। लेकिन रैड समाचार लिखे जाने तक जारी थी। जानकर सूत्रों का कहना है कि अभी इस सिलसिले में और कई लोग आयकर विभाग की चपेट में आ सकते है।
No comments :