//# Adsense Code Here #//
प्राचार्या डाॅ0 प्रीता कौषिक के मार्गदर्षन मे राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के स्वच्छ भारत समर इंर्टनषिप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलपत मे स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। एस0बी0एस0आई0 के विद्यार्थियों के द्वारा एन0एस0एस0, यूथ रैड क्रास एवं महिला प्रकोश्ठ के सौजन्य से तिलपत के राधा बल्लभ मंदिर के प्रागंण मे नाटक को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ0 राकेष पाठक द्वारा बताया गया कि राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के विद्यार्थी दो माह से स्वच्छता की अलख जगा रहे है कभी स्वच्छता रैली, कभी स्वच्छता अभियान, कभी पौधारोपण के माध्यम से और कभी लोकसंगीत, लोकनृत्य , चित्रकारी, नाटक आदि विधाओं के माध्यम से ग्रामवासियों मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेष दिया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 प्रीता कौषिक ने ग्राम तिलपत मे स्वच्छता संदेष एवं जन जागृति लाने के लिए स्वच्छ भारत समर इंर्टनषिप के विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उन्हें समाज सेवा तथा समाज मे फैली कुरीतियों के खिलाफ कार्य करने हेतू प्रेरित किया। इस अवसर पर डाॅ0 नीर कंवल (नाटक निर्देषिका), डाॅ0 राकेष पाठक (नोडल अधिकारी), श्री विवेकानंद तथा विद्यार्थियों मे हिमांषु, आदित्य झा, विमलेषराज, संजय, भुवनेष, नितेष, षुभम, मोहित, पंकज, पिंकी, सोनिया, प्रियंका, पूजा तथा ग्राम सरपंच के साथ-साथ अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।
No comments :