HEADLINES


More

अधिक एक्सपोर्ट के लिए मनीष विनायलस को मिला पुरस्कार

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 22 July 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
सेक्टर 58 स्थित मनीष विनायलस को   प्लास्टिक कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने
हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड 2015  -16 और 2016 -17 का सेन्टेटिक लेदर के

सेक्टर में भारत से एक्सपोर्ट करने के लिए नवाजा गया है. इस कंपनी को
लगातार 17 साल से इस श्रेणी में अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है.
फरीदाबाद की इंडस्ट्री में यह पहली कंपनी है जिसे यह गर्व मिला है. यह
कंपनी  सेन्टेटिक लेदर का एक्सपोर्ट करती है. इस सेक्टर में यह विश्व
प्रसिद्ध कंपनी है.    मुंबई में आयोजित कौंसिल के कार्यक्रम में कंपनी
के सीएमडी ओ पी खेतान ने पुरस्कार ग्रहण किया
कंपनी के एमडी ओ पी खेतान ने बताया कि जब इस सेक्टर में काम करना शुरू
किया था तो मन में यह था कि इसे एक ऐसे मुकाम पर लाना है जहा मेक इन
इंडिया के प्रति विदेशो में एक विश्वास कायम हो सके. पुरस्कार मिलने से
उत्साह के साथ जिम्मेवारी भी बढ़ती है. आज जो 17 साल से पुरस्कार मिल रहा
है.इसमें कंपनी में काम करने वाले हर एक शख्स का मेहनत निहित है. भारत के
प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी के सपने को विश्व के पटल पर और मजबूती से
रखने  के लिए कृतसंकल्पित है. मेक इन इंडिया मेड इन इंडिया के प्रति
विश्व में एक माहौल बना है. इससे एक्सपोर्ट के सेक्टर में भी फील गुड आया
है.इन्हे पुरस्कार मिलने पर फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन, फरीदाबाद
चैंम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लघु उधोग भारती की पदाधिकारियों ने बधाई
दी है

No comments :

Leave a Reply