HEADLINES


More

बिना मान्यता के चलने वाले निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग का शिकंजा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 24 July 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में निजी स्कूल सरेआम धड़ल्ले से शिक्षा विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और बिना मान्यता के ही शहर के अलग-अलग इलाकों में निजी स्कूलों को चलाया जा रहा है अब शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 निजी स्कूलों पर शिकंजा कसा है, एक आरटीआई का जवाब देते हुए शिक्षा विभाग ने 8 निजी स्कूलों को बगैर मान्यता के स्कूल चलाने का दोषी पाया है और अब इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। इन 8 निजी स्कूलों में हजारों बच्चे पढ़ाई करते हैं लेकिन देखने वाली बात होगी कि अब इनकी पढ़ाई का क्या होगा और सबसे
बड़ी बात है कि क्या शिक्षा विभाग इतने दिनों तक चैन की नींद सो रहा था जो एक आरटीआई लगाने के बाद इस गोरखधंधे का पता चला ना जाने अब तक ये फर्जी स्कूल कितने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर चुके हैं और ना जाने कितने बच्चों के साथ धोखाधड़ी करते ?
तस्वीरों में दिखाई दे रहे ये वही फर्जी स्कूल हैं जिनको शिक्षा विभाग ने हाल ही में बिना मान्यता के स्कूल चलाने का दोषी पाया है, अब इस गोरखधंधे के उजागर होने के बाद इन गैर मान्यता प्राप्त चलाने वाले स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों के भविष्य पर तलवार लटक गई है क्योंकि स्कूलों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए जा चुके हैं। दरअसल राज कपूर नाम के एक शख्स ने शिक्षा विभाग में 10 स्कूलों के खिलाफ आरटीआई दायर की थी जिसके जवाब में शिक्षा विभाग ने बताया कि इनमें से 2 स्कूलों को तो मान्यता दी हुई है लेकिन 8 स्कूल बगैर मान्यता के ही चल रहे हैं।

No comments :

Leave a Reply