HEADLINES


More

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने करीब 18 करोड़ की लागत से किया सीवर लाइन डिस्पोजल का उद्घाटन

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 29 July 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद के विकास पर पूर्व सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद के हर हिस्से में एक समान विकास से शहर को स्मार्ट बनाने की मजबूत बुनियाद रखी है। ये विचार उद्योग मंत्री विपु
ल गोयल ने एसआरएस रेजीडेंसी में 18 करोड़ की लागत से सीवर और डिस्पोजल लाइन का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। इस सीवर लाइन के निर्माण से 12 सोसाइटियों के साथ-साथ भारत कॉलोनी, बुढैना गांव हनुमान नगर और न्यू भारत कॉलोनी को भी फायदा होगा। विपुल गोयल ने कहा कि पूर्व सरकारों ने नहर पार झांक कर भी नहीं देखा कि लोग इन हालात में रहते हैं और बीजेपी सरकार अब उनके गड्ढे भरने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 36 लाख  लीटर की क्षमता से वाटर बूस्टर लगाने का काम भी हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि चाहे सोसाइटी हो या सेक्टर, गांव और कॉलोनी सब जगह बुनियादी सुविधाएं देने का काम युद्धस्तर पर जारी है। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पर्यावरण के प्रति एक आदर्श उदाहरण भी प्रस्तुत किया जब उन्होंने प्लास्टिक की बोतल से पानी और गिलास से जूस पीने से इंकार कर दिया।

No comments :

Leave a Reply