HEADLINES


More

बारिश से भरे गड्ढे में डूबने से 11 और 12 साल के दो बच्चो की मौत

Posted by : pramod goyal on : Friday, 27 July 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में हुआ बड़ा हादसा जहाँ 
बारिश के पानी से भरे गड्ढे में फिसलकर गिरने से दो बच्चो की दर्दनाक मौत हो गयी. यह हादसा 
गाँव डीग स्थित ईंट भट्ठे पर घटि
त हुआ जहाँ बारिश के पानी के चलते बच्चो को गड्ढे का पता नहीं चला और यह हादसा घटित हो गया. मरने वाले बच्चो की उम्र 11 और 12 साल बतायी जा रही है. इनमे एक बच्चा अपनी माँ की इकलौती औलाद थी और उसका पिता भी नहीं था. इस हादसे के बाद गाववालो में भारी रोष बना हुआ है उनका कहना था की भट्ठे के लिए तीन फ़ीट से जायदा मिटटी नहीं खोदी जा सकती जबकि यहाँ बीस - बीस फ़ीट मिट्ठी खोदकर बड़े - बड़े गड्ढे बना दिए गए है. फिलहाल पुलिस ने दोनों बच्चो के शवों को सरकारी हस्पताल में रखवा दिया है और अब पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कह रही है. 
 प्रशासन की लापरवाही के चलते आज असावटी गांव के दो बच्चो को  बारिश से भरे गड्ढो ने लील लिया। दरअसल ईंट भट्ठा मालिकों ने नियमो के विरुद्ध मिटटी खोदते हुए बड़े - बड़े गड्ढे बना डाले है कल से हो रही तेज बारिश के चलते बच्चो को गड्ढो का एहसास नहीं हुआ और इन गड्ढो में गिरने से दो बच्चो की मौत हो गयी. 
मरने वाले बच्चो की उम्र 11 और 12 साल बतायी जा रही है. इनमे एक बच्चा अपनी माँ की इकलौती औलाद थी और उसका पिता भी नहीं था. रोती - बिलखती इस माँ ने बताया की वह एक हस्पताल में जॉब करती है और आज जब वह डियूटी जाने लगी तो बारिश के चलते उसने अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजा। बाद में उसे सूचना मिली की उसका बच्चा गड्ढे में डूब गया है. दुखियारी माँ का कहना था की यही एक बच्चा उसकी ज़िंदगी का सहारा था लेकिन भट्ठा मालिकों की लापरवाही के चलते उसकी दुनिया उजड़ गयी. मुझे मालूम है की अब मेरा बच्चा वापिस नहीं आएगा लेकिन अब वह सिर्फ और सिर्फ इन्साफ चाहती है. वहीँ इस हादसे में मरने वाले दूसरे बच्चे के पिता मनोरंजन पाण्डे का कहना था की भट्ठा मालिकों ने तीन चार फ़ीट मिटटी खोदने की बजाये 20 से 25 फ़ीट मिटटी खोदकर बड़े बड़े गड्ढे बना डाले है जिसके चलते उसके 11 साल के बच्चे की मौत हो गयी और हमारी ज़िंदगी बर्बाद हो गयी. 

No comments :

Leave a Reply