//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली: खगोल
वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के बाहर करीब 700 प्रकाशवर्ष दूर शनि ग्रह के आकार
के एक ग्रह के बारे में पता लगाया है जिस पर पानी होने के संकेत मिले हैं.
अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान, नासा ने कहा कि इस ग्रह को
डल्यूएएसपी-39बी नाम दिया गया है. इस पर शनिग्रह की तुलना में तीन गुना
ज्यादा पानी है.
खोजकर्ताओं ने कहा कि यह सौरमंडल के ग्रहों के जैसा नहीं है, लेकिन डल्यूएएसपी-39बी से यह जानने को मिल सकता है कि किसी तारे के इर्द-गिर्द ग्रह कैसे बनते हैं.
खोजकर्ताओं ने कहा कि यह सौरमंडल के ग्रहों के जैसा नहीं है, लेकिन डल्यूएएसपी-39बी से यह जानने को मिल सकता है कि किसी तारे के इर्द-गिर्द ग्रह कैसे बनते हैं.
No comments :