HEADLINES


More

आइविंस संस्था ने फूलों की होली के साथ मनाया होली पर्व

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 1 March 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद : सेक्टर 19 स्थित अग्रसेन भवन में आइविंस स्वदेशी महा अभियान दल ने होली मिलन समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया। आइविंस संस्था के अध्यक्ष आनंद सिंह ने शहर के सेना के शहीद परिवार को आमंत्रित कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर फूलों की होली का भव्य समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्ष आनंद सिंह ने सभी को चन्दन का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मथुरा से आए कलाकारों ने अपने बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर फरीदाबाद की कराटे नेशनल चैम्पियन खुशबु  डागर, हितेश डागर व  चीफ टेक्निकल डायरेक्टर इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर  गंगेश तिवारी को आइविंस  राइजिंग स्टार से सम्मानित किया गया। 

No comments :

Leave a Reply