HEADLINES


More

नाराज आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों ने उपायुक्त कार्यालय पर आक्रोश प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 3 March 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 3 मार्च : सरकार द्वारा बीएमएस व आधारहीन यूनियनों के साथ किए समझौते से नाराज आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय पर जमकर आक्रोश प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने  मानदेय में बढ़ोतरी को अपर्याप्त व नाकाफी करार देते हुए वीरवार को सरकार व सरकारी यूनियन के बीच हुए समझौते को पूरी तरह से नकार दिया है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं सीटू से सम्बंधित आंगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हैल्पर्स यूनियन हरियाणा की प्रधान देवेन्द्री शर्मा ने ऐलान किया कि 5 मार्च को सीएम सिटी करनाल में राज्यस्तरीय रैली आयोजित कर कार्यकर्ता सरकार को करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि करनाल रैली में फूट डालो और राज करो की नीति तथा कार्यकर्ताओं की सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने व 18 हजार न्यूनतम वेतनमान न देने के विरोध में निर्णायक आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। प्रदर्शन में सर्वसम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव में सभी विपक्षी राजनैतिक दलों से 5 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल की सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी का मामला सदन में उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा, 18 हजार रूपए न्यूनतम वेतनमान, आंगनवाड़ी सेंटरों व वर्करों तथा हैल्परों के वर्दी भत्तों में बढ़ोतरी सहित रिटायरमेंट लाभ नहीं दिए जाएंगे, प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा, जिला प्रधान अशोक कुमार, सचिव युद्धवीर सिंह खद्धी, सह-सचिव धर्मबीर वैष्णव ने 5 मार्च की करनाल रैली का पुरजोर समर्थन करने का ऐलान किया।

No comments :

Leave a Reply