HEADLINES


More

युवाओं को एप्रेंटिस देने में अग्रणी उद्यमियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 1 March 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
गुरूग्राम, 1 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश में किसी भी नौजवान को बेरोजगार व खाली नहीं रहने देगीइसके लिए सरकार ने विभिन्न क्रंातिकारी कदम उठाए हैंजो आ
ज तक न तो पिछली सरकारों ने उठाए हैं और न ही देश में अब तक किसी राज्य ने उठाए हैं। मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसरंचना विकास निगम कार्यालय के आडिटोरियम में राष्ट्रीय एप्रेंसटिसशिप प्रोमेाशन योजना एवं सक्षम साथी इकाईयों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने22 उद्योगों व ईकाईयों से आए हुए प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। ये सभी सक्षम साथी राष्ट्रीय एप्रेंसटिसशिप प्रोमेाशन योजना के तहत ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमें अपने युवकों में कौशल को निखारना हैं ताकि वे किसी न किसी क्षेत्र में माहिर हो सकें। उन्होंने कहा कि आज व्यवसाय के प्रकार बदल रहे हैं और कौशल के माध्यम से ही व्यवसाय किया जा सकता हैं। उन्होंंने कहा कि नौजवानों को यदि व्यस्त रखा जाएगा तो वे गलत कार्यों में लिप्त नहीं होगें और गलत राह पर नहीं पडेंगे। मुख्यमंत्री ने खाली दिमाग शैतान का घर होता हैकि कहावत पर दो किस्से भी उपस्थित उद्यमियों से सांझा किए और कहा कि किसी भी युवक को खाली नहीं रहने दिया जाना चाहिए यदि युवक खाली और बेरोजगार होंगें तो वे गलत कार्यों में लिप्त होंगें।

No comments :

Leave a Reply