//# Adsense Code Here #//
डी.ए.वी. शताब्दी काॅलेज एम.काॅम. विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डाॅ. ज्योति
राणा को नई दिल्ली में राष्ट्रीय मैनेजमैंट शिखर सम्मलेन में ‘एक्सीलैंस
फाॅर अकैडमिक लीडरशिप’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें
शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रगति एवं शोध द्वारा शिक्षण जगत में
सराहनीय एवं उपयोगी योगदान के लिए दिया गया है। इस मौके पर दिल्ली मेट्रो
के डायरेक्टर श्री मांगू सिंह, फोरे स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के डायरेक्टर पद्मा
श्री प्रीतम सिंह ने सभी को सम्मान्नित किया | अलग अलग क्षेत्र जैसे
शिक्षा के क्षेत्र में वाईस चांसलर और प्रोफेसर, इंडस्ट्री में कंपनी के
निदेशक को अपने खेत्र में योगदान के लिए सम्म्ननित किया गया |
No comments :