HEADLINES


More

वकील 2300 जमा कराए एक लाख की चिकित्सीय सहायता पाए

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 28 February 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
सैक्टर-12 लायर्स चैम्बर्स में अधिवक्ताओ की एक बैठक का आयोजन बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अनुसासन व निगरानी कमैटी के मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट के द्वारा किया जिसमें बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा एनरोलमैन्ट कमैटी के चैयरमैन ओ$पी$ शर्मा एडवोकेट ने कहा कि पंजाब एण्ड हरियाणा एवं चण्डीगढ के अधिवक्ता इस कल्याण योजना का बढचढ कर लाभ उठाए, मात्र 2300/- रूपये जमा करा कर इस योजना का आजीवन सदस्य बने। अधिवक्ता साथ ही कई तरीके की सुविधाए हांसिल कर सकते है। बैठक में बोलते हुए शर्मा ने कहा कि पंजाब एण्ड हरियाणा चण्डीगड में अधिवक्तओ की संख्या 3 लाख से अधिक हो चुकी  है इसे देखते हुए कईघ्जगह सुविधाओ पर जोर देने की आवश्यक्ता है जहा तक काउंसिल की ओर से सुविधा देने का सवाल है तो इस बारे में अधिवक्ता कल्याण योजना शुरू की गई है। इसका सभी को लाभ उठाना चाहिए। शर्मा ने कहा मात्र 2300/- रूपये एक बार जमा कराना है इससे एक लाख रूपये तक की चिकित्सीय सहायता हांसिल कर सकते है इसनी राशी की सहायता हस्पताल में भर्ति होने पर मिलेगी। बहार रह कर ईलाज कराने पर 50 हजार रूपये की सहायता देने का प्रावधान किया गया है। यही नही प्रक्टीस के आधार पर 50 हजार रूपये से साढे चार लाख रूपये की राशि सेवानिुयक्त होने के बाद देने का प्रावधान किया गया हैघ्उदाहरण स्वरूप जिसने 40 साल तक की प्रक्टिस की है उसे साढे चार लाख रूपये दिए जाएगे। जिसने केवल दस साल की प्रक्टिस की है उसे 50 हजार रूपये दिए जाएगे। किसी भी अधिवक्ता की मृत्यु पर 5 लाख रूपये तक की सहायता राशि परिवार को दी जाएगी। वशिष्ठ ने कहा कि बार काउंसिल इसके अलावा और कईघ्योजना शुरू की जाएगी।घ्जहा भी अधिवक्ताओ को चैम्बर की आवश्यक्ता है उन्हे चैम्बर उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। इस मौके पर  जिला बार एसोसिएसन के माहसविच सतबीर शर्मा, चैयरमैन कंवर दलतप सिंह, सुखराम जाखड, अनिल पारास ओपी यादव ए$पी$ सेतिया करतार सिंह रावत नरेन्द्र अतरी आर एस पारासर संतराम शर्मा राजेन्द्र गोतम महेश शर्मा सुधिर चपराना विनोद कौशिक अशोक अरोड विजय शर्मा प्रदीप संडिल्य रमेश तेवतिया के पी तेवतिया होरी लाल शर्मा संजय तेवतिया सतपाल नागर अफाख खान आदि मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply