HEADLINES


More

गांव गढ़खेड़ा स्थित राजकीय हाई स्कूल में अमृतधारा प्रोजेक्ट के तहत वाटर कूलर लगाया गया

Posted by : pramod goyal on : Sunday 6 August 2017 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
मारवाड़ी युवा मंच(फ़रीदाबाद) के तत्वाधान में गांव गढ़खेड़ा स्थित राजकीय हाई स्कूल में अमृतधारा प्रोजेक्ट के तहत वाटर कूलर लगाया गया है। रविवार को वाटर कूलर का विधिवत उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चांडक और वरिष्ठ समाजसेवी बिहारी लाल केजरीवाल ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल मैनेजमेंट कमेटी(एसएमसी) के अध्यक्ष हरीदत्त वशिष्ठ ने की। अमृतधारा के संबध में प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चांडक ने कहा कि मायुम का यह सबसे अनोखा कदम है। मानव की सेवा करना एक मात्र धर्म है और मायुम के सभी सदस्य इसी धर्म में विश्वास करते हैं। मायुम कथनी में नहीं बल्कि करनी में विश्वास रखता है। आज के इस अमृतधारा के साथ जिले में कुल 11 अमृतधारा परियोजनाओं की स्थापना हो गई है, जबकि पूरे देश में इसका आंकड़ा 31 हजार पार कर चुका है। शाखा अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने कहा कि आज से पचास-साठ वर्ष पहले पूरे गांव में एक कु
आं हुआ करता था जिससे पूरा गांव लाभांन्वित होता था। लेकिन अब परिस्थिति बदल चुकी है। पानी निकालने के अनेक स्त्रोत उपलब्ध है। घर-घर में नलकूप व मोटर आदि की व्यवस्था है। लेकिन इसके बाद भी देश के लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। विश्व स्वास्थ संगठन(डब्लूएचओ) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक बीमारी पानी की गंदगी की वजह से होती है। इसलिए स्वच्छ पानी मुहैया कराने की जरूरत है। समाजसेवी बिहारी लाल केजरीवाल ने कहा कि सेवा करना मारवाड़ियों की पहचान है। पिछली पीढ़ी मटके में पानी भरकर लोगों को पिलाने का कार्य करती थी। जबकि नयी पीढ़ी ने उसी परंपरा को अमृतधारा के रूप में परिणत कर दिया है। जो सराहनीय कदम है। धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक सतेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में लोगों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया। मंच ने स्कूल में शिक्षक की कमी को देखते हुए गणित अध्यापक नियुक्ति के लिए आर्थिक मदद की। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चांडक ,अध्यक्ष विमल खण्डेलवाल,हसरपंच प्रतिनिधि विवेक सैनी, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष दीपक तुलसियान, सचिव हुलाश गट्टानी, सहसचिव दिनेश गोयल, दीपक केजरीवाल, मधुसूदन माटोलिया, राजेन्द्र मूंधड़ा, समाजसेवी उदयपाल प्रजापति, उर्मिला खण्डेलवाल, बिंदु गोयल, ममता तुलसियान, बबिता खण्डेलवाल, प्राध्यापक सुरेशचंद शास्त्री, नरपत, रामजीत पीटीआई, योगेश सांगवान, सरिता वशिष्ठ, कृष्ण कुमार शर्मा, नेत्रपाल आर्य, जयराम, जीवनलाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments :

Leave a Reply