//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद । फरीदाबाद के 14 सेक्टर में स्थित स्वर संगीत कला केन्द्र की संचालन गुरू राधा शर्मा द्वारा होटल डिलाईट में एक रंागरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुरू राधा से संगीत का प्रशिक्षण ले रही महिलाओं ने हिस्सा लिया एवं अपने अपने गुणों व आवाज से उपस्थित जनों को मंत्रमुगध किया। इस मौके पर श्रीमती सुनीता झावर ने बताया कि गुरू राधा शर्मा को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है और हिम्मत और लगन उनका पर्यायवाची कहा जाये तो कोई अतिश्योकित नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मैडिटेशन द्वारा जीवन में आने वाली हर प्रतिकूल परिस्थिति का सामना गुरू राधा ने बहुत ही धैर्यपूर्वक किया इसीलिए वह अपनी संीगत की क्षा मेडिटेशन से ही प्रांरभ और समाप्त करती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरू राधा शर्मा व रेनू जी द्वारा दीप प्रज्जविलत कर संगीतमय शाम का उदधोट किया गया। इस मौके पर श्रीमती स्नेहलता , डिपटी एक्साईज टैक्सेशन कमिशनर ने भी शिरकत की। इस मौके पर दो बहने खुशबू और दीपिका द्वारा राम जी की सेना चली नाम भजन ने सभी श्रोतागणों का मन मोह लिया। कार्यकम में हर उम्र की महिलाओं ने अपने मधुर गीतों द्वारा शाम को खुशगवार बना दिया, युवापडी ने अपने सधे हुए स्वरो द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर वैभव, सागरिका, मुकुंद, अक्षल, निखिल, तन्मय, सोनम, तरू, अवनीश और प्रियका ने अपने स्वर से निकले शब्दों का जादू सभी के ऊपर डाला और सभी को मत्रमुगध किया। इस मौके पर गुरू राधा ने कहा कि युवा वर्ग का शास्ऋीय संगीत के प्रति रूझान वास्तव में एक आश्चर्यजनक है औ इसके लिए वह सभी कलाकारो की प्रशंसा करती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरू राधा शर्मा व रेनू जी द्वारा दीप प्रज्जविलत कर संगीतमय शाम का उदधोट किया गया। इस मौके पर श्रीमती स्नेहलता , डिपटी एक्साईज टैक्सेशन कमिशनर ने भी शिरकत की। इस मौके पर दो बहने खुशबू और दीपिका द्वारा राम जी की सेना चली नाम भजन ने सभी श्रोतागणों का मन मोह लिया। कार्यकम में हर उम्र की महिलाओं ने अपने मधुर गीतों द्वारा शाम को खुशगवार बना दिया, युवापडी ने अपने सधे हुए स्वरो द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर वैभव, सागरिका, मुकुंद, अक्षल, निखिल, तन्मय, सोनम, तरू, अवनीश और प्रियका ने अपने स्वर से निकले शब्दों का जादू सभी के ऊपर डाला और सभी को मत्रमुगध किया। इस मौके पर गुरू राधा ने कहा कि युवा वर्ग का शास्ऋीय संगीत के प्रति रूझान वास्तव में एक आश्चर्यजनक है औ इसके लिए वह सभी कलाकारो की प्रशंसा करती है।
No comments :