HEADLINES


More

औपचारिक शिष्टाचार में छिपी यौन कुंठाओं पर कुठाराघात के साथ संपन्न हुआ नाटक " खामोश !

Posted by : pramod goyal on : Sunday 6 August 2017 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। हरियाणा स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा कला परिषद् के मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर करुक्षेत्र के सहयोग से ब्रिज नट मंडली द्वारा आयोजित किये गए इस तीन दिवसीय रंग-तरंग नाट्य महोत्सव के अंतिम दिन " खामोश ! अदालत  जारी है " नामक नाटक का मंचन फरीदाबाद नगर निगम सभागार में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सीपीएस एवं बड़खल विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा, हरियाणा कला परिषद् के वरिष्ठ सलाहकार संजय भसीन, वरिष्ठ रंगकर्मी विश्व दीपक त्रिखा, रोटेरियन जगदीश सहदेव, एसीपी क्राइम राजेश चेची, अनशनकारी बाबा रामकेवल, प्रयास वेलफेयर सोसायटी के चैयरमेन जगत मदान, मिस यूएन अमीषा चौधरी, सीए सुनील गर्ग एवं ब्लॉक समिति मेंबर राजकुमार गोगा आदि उपस्थित थे। मुख्य अथितियों ने माँ  सर
स्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

नाटक " खामोश ! अदालत जारी है " ने समाज में फैली मानसिक बीमारियों, औपचारिक सभ्य शिष्टाचार में छिपी यौन कुंठाओं को बखूबी दर्शाया।  नाटक ने समाज की उन उलझी हुई सच्चाइयों को मंच के माध्यम से उजागर किया, जो इस आधुनिक जीवन की उपज है।  जिन्हे सतरंज के काले व  सफ़ेद खानों में बांटकर नहीं समझा जा सकता। नाटक ने बताया की समाज की इस संकुचित सोच को समझने के लिए हमें आधुनिक व्यक्ति की उन तमाम सीमाओं और उत्कण्ठाओं को समझना होगा जिनसे समाज बंधा होता है।  

नाटक में मुख्य कलाकार की भूमिका में लीला बेनारे का किरदार अंजवी सिंह हुडा ने निभाया।  इसके साथ ही नाटक में अरुण शर्मा, भूदेव शर्मा, पुलकित आर्य, संगीता किमोठी, सतेंद्र शेहरावत, अक्षय तोमर एवं अंकित लाम्बा ने शानदार अभिनय की प्रस्तुति दी। नाटक के दौरान लाइटिंग सहयोग विश्वजीत शर्मा ने दिया। विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित नाटक " खामोश अदालत जारी है " का निर्देशन सुनु रोंझिया ने किया।  इसकी प्रस्तुति मीरा कल्चर सोसायटी भिवानी द्वारा की गई।  कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने नाटक के निर्देशक सोनू रोंझिया के साथ उनकी पूरी नाटक टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात बृज नट मण्डली के अध्यक्ष बृजमोहन भारद्वाज, राजकुमार गोगा एवं धीरज हिन्दुस्तानी मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। रंग-तरंग नाट्य महोत्सव के समापन समारोह पर बृज नट मण्डली के अध्यक्ष बृजमोहन भारद्वाज ने सभी मुख्य अतिथियों, कलासाधकों, आयोजकों एवं सभागार में उपस्तिथ सभी दर्शकों का हार्दिक आभार प्रकट किया। 

No comments :

Leave a Reply