HEADLINES


More

स्वामी रामदेव के सान्निध्य में चल रहे योग शिविर में पहुंचे मुख्यमंत्री

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 18 June 2016 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 21 जून, 2016 एक उत्सव का दिन है और सभी प्रदेशवासी इसे योग उत्सव के तौर पर मनाए। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से यह आह्वान शनिवार की सुबह फरीदाबाद के हूडा ग्राउंड योग ऋषि स्वामी रामदेव के सान्निध्य में चल रहे विशाल नि:शुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के अवसर पर किया। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिविर में शामिल हुए और स्वामी रामदेव के साथ योगाभ्यास किया।
श्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में योग के प्रसार, योग के अभ्यास व विश्व स्तर पर योग को प्रसिद्धि दिलाने का श्रेय स्वामी रामदेव को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दो वर्ष पहले संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) में योग को समर्पित एक दिन का प्रस्ताव रखा था। यूएनओ में यह प्रस्ताव न केवल पारित हुआ बल्कि दुनिया भर मे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया। दुनिया के 177 देश योग के लिए आगे आए। उन्होंने बताया कि इस बार 21 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी चण्डीगढ़ में योगााभ्यास करेंगे। उनके साथ हरियाणा के 31 हजार साधक भी कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग साधना भारत की प्राचीन धरोहर है और दुनिया भर में यह हमारी सांस्कृतिक पहचान भी है। योग से शरीर तो निरोग बनता ही है बल्कि मन, बुद्धि और आत्मा के बीच एक समन्वय भी स्थापित होता है। जिससे जीवन का आनंद बढ़ता है। उन्होंने कहा कि शरीर के साथ मन भी स्वस्थ होने से तनाव से मुक्ति मिलती है। जीवन में व्यस्नों को समाप्त करने का भी यह अनूठा तरीका है। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि योगाभ्यास केवल शिविर में भागीदारी करने से नहीं बल्कि इसे हम सबको अपनी दैनिक क्रिया में शामिल करना चाहिए। हरियाणा में इस बार योग दिवस पर ग्राम से लेकर उपमण्डल व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। हम सबको इनमें शामिल होना चाहिए।

No comments :

Leave a Reply