HEADLINES


More

50 लाख रूपये की मेटल से बनी हुई मूर्तियां तीनों चोरों सहित बरामद

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 14 June 2016 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद क्राईम ब्रांच बदरपुर की टीम को एक बडी सफलता मिली है,, जी हां 19 दिन पहले 26 मई की रात को प्रसिद्ध शिल्पकार गगन विज के सराय स्थिति स्टूडियो से चोरों द्वारा चुराई गईं लगभग 50 लाख रूपये की मेटल से बनी हुई मूर्तियों को बरामद कर लिया गया है, जिन्हें चोरों ने दो कबाडियों को मात्र 25 हजार रूपये में बेच दिया था। टीम ने तीनों चारों सहित दोनों कबाडियों को भी हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि ये प्रसिद्ध शिल्पकार गगन विज वो ही शिल्पकार है जिसके द्वारा बनाई गई सूर्य घडी आज भी सराय काले खां के पास लगी हुई है।
प्राचीन काल से चली आ रही है कहावत,, हीरे की परख जौहरी को ही होती है,, ये कहावत चोरों ने उस वक्त सार्थक कर दी जब उन्होंने चुराई हुई लगभग 50 लाख रूपये की मर्तियों को मात्र 25 हजार रूपये में दो कबाडियों को बेच डाला,, जी हां चौंकिये मत दिखाई दे रही ये अष्ठ धातुओं से बनी हुई मूर्तियां वो ही है जिन्हें चोरों ने मामूली मूर्ति समझ कर कोडियों के भाव में बेच डाला था। मगर बरामदी तक मूर्तियां पूरी तरह से टूट चुकी हैं, आईये आपको दिखाते है इन टूटी हुई मूर्तियों की पहले की तस्वीरें जो कि प्रसिद्ध शिल्पकार गगन विज द्वारा अपने हाथों से तैयार की गई थी। ये हैं इन साबूत मूर्तियों की तस्वीरें।।।  पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा ये सत्तू नामक चोर पहले भी अपने साथियों के साथ कई चोरी की घटनाओं में पकडा जा चुका है, और अब एक बार फिर अपने दो साथियों के साथ मूर्ति चोरी के आरोप में पकडा गया है।  इन्हें पकडने में फरीदाबाद क्राईम ब्रांच बदरपुर की टीम ने सफालता हासिल की है।
इस बारे में पूरी जानकारी देते हुए फरीदाबाद सैंट्रल डीसीपी वीरेन्द्र विज ने बताया कि उनके पास 27 मई 2016 को प्रसिद्ध शिल्पकार गगन विज ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके स्टूडियो से लाखों रूपये की मूर्तियां चोरी हो गई है जिसपर कार्यवाही करते हुए मात्र 19 दिनों में लगभग 50 लाख रूपये की मेटल से बनी हुई सभी मूर्तियों को तीनों चोरों सहित बरामद कर लिया है।

No comments :

Leave a Reply