//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। नियमित व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन भुगतान न किये जाने से और सेवानिवृत कर्मचारियों को दोबारा नियुक्ति देने की प्रथा शुरू किये जाने से गुस्साये नगर निगम कर्मचारियों ने आज यहां नगर निगम मुख्यालय सहित बल्लभगढ़ व ओल्ड फरीदाबाद स्थित क्षेत्रिय कार्यालयों में सुबह कुछ समय के लिए काम का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया। निगम मुख्यालय में प्रदर्शनकारियों ने पहले तो निग्मायुक्त कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया और फिर वित्त नियंत्रक राजीव शर्मा का घेराव किया। वित्त नियंत्रक के द्वारा शुक्रवार तक सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने का आश्वासन देने के बाद ही कर्मचारी शांत हुए। आज के प्रदर्शन का नेतृत्व कर्मी नेता रतन लाल रोहिलला, अरूण कुमार भाटिया, महेन्द्र चौटाला, सरदार अमरजीत सिंह, लाला राम नरवत, रमेश जागलान, शाहाबीर खान, रण सिंह भड़ाना, अतर सिंह भड़ाना, रामबीर गूर्जर, धर्मबीर धामा, दशरथ, नरेश बैंसला, एस.एन. मेहरा, शिवराज सिंह भड़ाना आदि ने किया।
कर्मी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि वायदे के अनुरूप शुक्रवार तक आउटसोर्सिंग कर्मचारियों सहित सभी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया तो सोमवार को निगम मुख्यालय सहित क्षेत्रिय कार्यालयों में काम-काज ठप्प कर दिया जायेगा। नेताओं ने आरोप लगाया कि फील्ड में सफाई कर्मचारियों, सीवरमेनों, बेलदारों, मालियों, लिपिकों, फायरमेनों, वाहन चालकों आदि की भारी कमी है, प्रशासन इनकी भर्ती करने की बजाए अपने या राजनेताओं के चहेते लोगों को सेवानिवृति के बाद भी निगम में नौकरी पर लगाए रखना चाहता है और लेखा शाखा में तो एक ऐसे व्यक्ति को दोबारा नौकरी पर लगा लिया गया है जिसे गंभीर फ्राड करने के आरोप में नौकरी से हटाया गया था। फैडरेशन महासचिव रतन लाल रोहिल्ला ने ऐसे सभी सेवानिवृत हो चुके या सेवानिवृत होने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की है कि वे सेवानिवृति के बाद नौकरी हेतू निगम में न आए अन्यथा उन्हें भाई-चारे के तीखे विरोध का सामना करना पड़ेगा।
No comments :