HEADLINES


More

अब दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड के जरिए ही कर सकते हैं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 6 May 2015 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. जिन मेट्रो यात्रियों के पास स्मार्ट कार्ड है उन्हें एयरपोर्ट लाइन में सफर करने के लिए अब कतार में खड़े होकर टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड को अब एयरपोर्ट लाइन में सफर करने के लिए वैध बना दिया है. यात्री 1 मई से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. डीएमआरसी के अधिकारी ने बताया, ‘1 मई से दिल्ली मेट्रो के सभी स्मार्ट कार्ड को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में इस्तेमाल करने के लिए मान्य कर दिया गया है. इस प्रकार स्मार्ट कार्ड धारकों को अब एयरपोर्ट लाइन में सफर करने के लिए अगल से टिकट लेने की जरूरत नहीं है.’
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नियमित यात्री केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो स्मार्ट कार्ड खरीद कर इस सुविधा का शुभारंभ किया.
अधिकारी ने बताया, ‘1 मई से कोई भी नया एयरपोर्ट एक्सप्रेस स्मार्ट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. जिन यात्रियों के पास एयरपोर्ट स्मार्ट कार्ड है वो इसे अन्य लाइनों पर इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे लेकिन यदि उन्हें जरूरत है तो अपना पुराना कार्ड बदल कर नया कार्ड ले सकते हैं.’
इस नए प्रबंध के अनुसार स्मार्ट कार्ड के लिए जमानत राशि (security deposit) यथावत 50 रुपये ही रखी गई है लेकिन अधिकतम रिचार्ज को एक हजार रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है. साथ ही अब यात्री अपने स्मार्ट कार्ड को एयरपोर्ट लाइन के स्टेशनों पर भी रिचार्ज कर सकते हैं.

No comments :

Leave a Reply