HEADLINES


More

निगमायुक्त के साथ बैठक में मांगों पर सहमति के बाद निगम में चल रहे आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 9 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 9 जून - नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा व निगमायुक्त के मध्य बीते कल देर सायं सम्प्पन हुई बैठक में ब्याज मुक्त ऋण व वेतन समय पर देने , तेल,साबुन देने, बेलदार व सीवर मैनो को रेन कोट देने, सभी कर्मचारियों को औजार देने,सेवनिर्वित व मृतक कर्मचारियों, का पेंसन सहित सभी सेवा लाभो का भुगतान करने, एसीपी एरियर, मैरिज लोन, शिशु शिक्षा भत्ता, शिक्षा प्रतिपूर्ति भुगतान जल्द करने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को आयु एवं शैक्षणिक योगिता में ढील देकर नियमित करने की अनुमति प्रदान करने वाह रे सरकार को केस भिजवाने सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों व आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा में लगे कर्मचारियों को अनुभव के आधार पर डीसी रेट लागू करने सभी रिक्त पदों पर विभाग की ओर से भर्ती करने के लिए सरकार से अनुमति हेतु जल्द केस भेजने व अन्य मांगों पर सहमति के बाद नगर निगम में चल रहे आंदोलन को संघ ने स्थगित करने का ऐलान किया है संघ नेताओं ने कहा कि यदि मानी गई मांगों को निगमायुक्त ने 10 दिन में लागू नहीं किया तो नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा नगर निगम में दोबारा आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होगा संघ नेताओ ने बेठक मैं सभी कर्मचारियों को कोविड वेक्सीन का टीका लगवाने के लिए भी लिखित अनुरूध किया  बैठक में निगमायुक्त गरिमा मित्तल के अलावा मुख्य अभियन्ता ओमवीर सिंह व रवि शर्मा, वित्त नियंत्रक विजय धमीजा,प्रस्थापना अधिकारी सृष्टि बब्बर व सीमा भाटिया,तथा नगरपालिका कर्मचारी संघ ,हरियाणा की ओर से संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री,उप महासचिव सुनील चिंडालिया,संघ की केंद्रीय कमेटी की नेता कमला व सुभाष फेटमार,जिला प्रधान गुरुचरण खांडिया,सचिव नानक चन्द ,सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बलगोहेर ,बेलदार विभाग के नेता रोहताश रेढू,चालक यूनियन के प्रधान परसराम अधाना,सेनिटेशन स्टाफ के नेता नरेंद्र लोमोड,अग्निशमन विभाग के नेता राकेश,व ललिता आदि शामिल थे।

     
     नगरपालिका कर्मचारी संघ,हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री,जिला प्रधान गुरुचरण खांडिया व बलबीर सिंह बलगोहर  ने  कहां की निगमायुक्त विगत कल सम्प्पन हुई बैठक में मानी गई मांगों को 10 दिन के अंदर- अंदर लागू करें एवं 30 जून तक सेवानिवृत्त  होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके जी.पी.एफ., ग्रेजुएटी, डीसीआरजी व पेंशन पेआर्डर आदि लाभ  सेवानिवृत्त तिथि को ही दे। तथा समय के अभाव के कारण जिन मांगों पर बातचीत नहीं हो पाई उन मांगों पर बातचीत करने के लिए निगमायुक्त जल्द बैठक का आयोजन करें तथा सभी कर्मचारियों को कोविड वेक्सीन के टीके लगवाए जाएं यदि निगम आयुक्त ने निर्धारित 10 दिन के अंदर मांगों का समाधान नहीं किया तो नगर निगम के कर्मचारी पुनः आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।  

No comments :

Leave a Reply