HEADLINES


More

मनोहर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 10 March 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल कांग्रेस ने मनोहर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। स्पीकर की अनुमति के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने प्रस्ताव पर बोलना शुरू किया। हुड्‌डा ने दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में किसानों की मौत के मसले से भाषण शुरू किया।

प्रस्ताव पेश करने के साथ ही हुड्‌डा ने सीक्रेट वोटिंग करवाने की मांग की। वहीं CM मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस को कभी EVM पर अविश्वास हो जाता है। कभी देश की सेना पर अविश्वास हो जाता है। अब सत्ता पर भी अविश्वास इतना बढ़ गया है। आज सदन में जो माहौल बना, उसका कोई अर्थ नहीं है।

वहीं आखिर में जब अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग हुई तो 32 विधायकों ने इसके समर्थन में वोट दिया। जबकि 55 विधायक सरकार के पक्ष में रहे। इससे स्पष्ट हो गया है कि अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है और भाजपा-जजपा गठबंधन सत्ता में बना रहेगा।


No comments :

Leave a Reply