HEADLINES


More

सेक्टर-11 चौकी इंचार्ज ने दिया मानवता का परिचय, भटक रहे विकलांग व्यक्ति का परिवार पहचान पत्र बनवाया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 17 February 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:  पुलिस चौकी सेक्टर-11 इंचार्ज ने मानवता का परिचय देते हुए एक विकलांग व्यक्ति के परिवार पहचान पत्र को बनवा कर एक सराहनीय कार्य किया है। विकलांग व्यक्ति रामवीर पुत्र कुंदन निवासी बाटा मोड़ फरीदाबाद का निवासी है।


पुलिस चौकी सेक्टर-11 इंचार्ज ने बताया की वे अपनी टीम के साथ गस्त पर थे जो उन्होने देखा की एक विकलांग व्यक्ति रिक्शे पर काफी परेशान हालत में अलग अलग लोगो से मद्द की गुहार लगाता हुआ दिखा।

चौकी प्रभारी ने विकलांग व्यक्ति के पास जाकर उसकी परेशानी के बरे पूछा।

उसने बताया कि वह अपने परिवार का पहचान पत्र सेक्टर-12 कोर्ट बनवाने के लिए आया है लेकिन इस सम्बन्ध में किसी भी व्यक्ति ने मेरी मद्द नही की में बहुत परेशान हुँ।

चौकी प्रभारी ने रामवीर को बैठा कर पानी पिलाया और चौकी में लेकर आए, और फिर उसको लेकर  परिवार पहचान पत्र के कार्यालय में लेकर गये जो वहा जाकर लाईन में ना लगकर विनम्र निवेदन कर रामवीर का परिवार पहचान पत्र बनवाया।

रामवीर को उसके घर तक सकुशल पहुंचाया, रामवीर ने पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद किया

No comments :

Leave a Reply