HEADLINES


More

बदरपुर सैद गांव में मनाया बेटी जन्मोत्सव

Posted by : pramod goyal on : Saturday 23 January 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 23 जनवरी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरूकता अभियान लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार को बालिका दिवस के अवसर पर बदरपुर सैद गांव में बेटी जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।


गांव की सरपंच कृष्णा के नेतृत्व में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में जनवरी 2020 से सितंबर 2020 के बीच जन्मी बेटियों को बुलाकर उनके लिए केक काटा गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गांव की सरपंच कृष्णा देवी ने कहा कि हमें अपनी बेटियों पर गर्व है। आज हम इस कर्यक्रम के जरिए यह संदेश दे रहे हैं कि हमें बेटियों को बचाना भी हैऔर बेटियों को पढ़ाना भी है। इस अवसर पर गांव के लोगों को लिंगानुपात कम होने से होनी वाली कमियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। साथ ही बताया गया कि कन्या भ्रूण हत्या एक अपराध है। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटियों व गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही स्कीमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सुपरवाईजर मधुसुनीता नागर व माया देवी भी उपस्थित थी।


No comments :

Leave a Reply