HEADLINES


More

साधु-संतों को ठंड से बचाने का इंतजाम करे सरकार - हाईकोर्ट

Posted by : pramod goyal on : Sunday 17 January 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़. हरियाणा में पड़ रही भीषण ठंड के दौरान बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) आगे आया है. हाईकोर्ट ने कुरुक्षेत्र में स्थित ब्रह्म सरोवर और अन्य स्थानों पर रहने वाले साधु-संत, बेघर मजदूरों और भिखारियों को ठंड से बचाने के लिए सरकार को इंतजाम करने को कहा है. अदालत ने हरियाणा सरकार को दिए अपने आदेश में कहा है कि वह इन बेघर और बेसहारा लोगों के रात्रि शेल्टर का इंतजाम करे. कड़ाके की ठंड में किसी तरह जीवन बिता रहे इन लोगों की स्थिति को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुरुक्षेत्र निवासी बुजुर्ग सरोज जैन की याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान अदालत को याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि कुरुक्षेत्र में स्थित ब्रह्म सरोवर और सन्निहित सरोवर के इलाके में बड़ी संख्या में साधु-संत और बेघर मजदूर रहते हैं. भीषण ठंड के दौरान इन लोगों को कई बार खुले आसमान के नीचे ही रात बितानी पड़ती है. याचिकाकर्ता की ओर से यह भी बताया गया कि कई बार वह इन लोगों को कंबल बांट चुका है, लेकिन खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर होने वाले इन लोगों को ओस से भीगे कंबलों में रात बितानी पड़ती है.

No comments :

Leave a Reply