HEADLINES


More

55 वर्षीय पुलिसकर्मी ने फरीदाबाद से बाघा बॉर्डर तक साइकिल से यात्रा करके पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Posted by : pramod goyal on : Thursday 28 January 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:हरियाणा पुलिस के फरीदाबाद जिला में पदस्थापित 55 वर्षीय उप-निरीक्षक श्री हुकुम सिंह एवं 26 वर्षीय भव्य कौशिक ने सेक्टर 30 पुलिस लाईन फरीदाबाद से बाघा बॉर्डर (1062 किलोमीटर) तक साइकिल से यात्रा करके पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के सम्बंध में लोगों को जागरूक करते हुए प्रेरणादायक संदेश दिया है।


आजकल की बात करें तो ज्यादातर लोग थोड़ी दूरी पर यदि सब्जी भी लेना होता हैं तो बड़े बड़े वाहन लेकर सड़क पर निकल जाते है जिससे ट्रैफिक की समस्या तो होती ही है साथ ही प्रदूषण भी फैलता है। यदि लोग अपने स्थानीय क्षेत्र का कार्य साइकिल से या पैदल चलकर करेंगे तो स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और प्रयावरण भी  संरक्षित रहेगा। 
 
श्री हुकम सिंह का कहना है कि अभी जो कोविड- 19 की वैश्विक महामारी चल रही है उससे बचने के लिए भी प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहना जरूरी हैं। स्वस्थ रहने के लिए साइकिलिंग एक  बहुत ही अति उत्तम साधन हैं। हुकमसिंह के द्वारा जुलाई 2020 से लेकर आज तक कुल 12957 किलोमीटर की दूरी साईकिल द्वारा तय की जा चुकी हैं।

उप-निरीक्षक हुकमसिंह से जब यह पूछा कि आप इस कार्य का श्रेय किसको देना चाहेंगे तो उनका स्पष्ट कहना था कि उनके वरिष्ठ अधिकारीगण जिनके प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन से ही वह समाज एवं  राष्ट्र हित मे निरंतर जागरूकता फैला रहे हैं।

 उन्होंने कहा  साइकिलिंग करने से वह खुद को भी स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रख पा रहे है जोकि पुलिस विभाग में एक बड़ा मापदंड होता हैं।

55 वर्षीय सब इंस्पेक्टर हुकमसिंह से आज के युवा प्रेरणा लें तथा समाज एवं राष्ट्र को उन्नति एवं प्रगति के मार्ग पर ले जायें।

No comments :

Leave a Reply