HEADLINES


More

किसानों को नहीं रोक सकी दिल्ली जाने से पलवल और फरीदाबाद की पुलिस

Posted by : pramod goyal on : Friday 4 December 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन करने उतरे हजारों किसान शुक्रवार को दिल्ली जाने के लिए बॉर्डर पर पहुंचे। पलवल और फरीदाबाद की पुलिस ने उन्हें रोका तो टकराव हो गया। इसके बाद किसान वहीं धरना लगाकर बैठ गए। भारतीय किसान यूनियन के सचिव एवं किसान नेता रतन सिंह सरोज का कहना है कि वह पलवल से पैदल शांतिपूर्वक मार्च करते हुए दिल्ली की ओर जाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। उनका साफ कहना है कि वह शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। पुलिस किसी भी सूरत में उन्हें रोक नहीं सकेगी।

उधर टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे हजारों किसानों को फरीदाबाद की सीमा में प्रवेश करने से पुलिसबल ने रोक दिया। इससे पुलिस और किसानों के बीच काफी झड़प भी हुई। किसानों से पुलिस बार-बार समय लेती रही, लेकिन जब पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई फैसला नहीं हो सका तो किसान पुलिस के बैरिकेड व नाकों को तोड़ते हुए फरीदाबाद की सीमा में प्रवेश कर गए। जबकि मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आ रहे किसानों के जत्थे को एसपी दीपक गहलावत ने केएमपी-केजीपी चौक पर रोक दिया। जिसके बाद एमपी के किसान हाईवे पर ही धरना देकर बैठ गए। जिसके बाद पुलिस ने हाईवे को वन-वे कर दिया।



No comments :

Leave a Reply