HEADLINES


More

क्रिसमस पर दिव्यांग व गरीब बच्चों को बांटी कम्बल

Posted by : pramod goyal on : Friday 25 December 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


संजय कॉलोनी फरीदाबाद स्थित अग्रणी समाज सेवी संगठन चेतना वेलफेयर सोसायटी ने क्रिसमस त्यौहार के अवसर पर दिव्यांग एवं सामान्य बच्चों को कम्बल वितरित किये गये। इस अवसर पर सांता क्र्लोज बने रितिक शर्मा ने बच्चों को मिठाई व टॉफी बांटी। दीक्षा स्माईल फाउंडेशन के सौज्नय से कम्बल बांटे गये। संस्था के संयोजक आरडी शर्मा ने क्रिसमस एवं पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस की शुभ कामनाएं देते हुऐ जानकारी दी कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्यमी एवं समाजसेवी अस्सी वर्षिय श्री आईसी सिंद्यल ने कोरोना को मात देते हुए आज के कार्यक्रम में शिरकत की और संस्था को जुट थैले बनाने की मशीन भेंट की। श्री शर्मा ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी को महान युगपुरुष व प्रेरणास्रोत बताया। संस्था की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने सिंद्यल जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मशीन द्वारा बनाऐं गये जुट के थैले पोलिथिन थैलियों का विकल्प होंगे औ प्रयावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। दीक्षा स्माईल फाउंडेशन के सचिव जगमोहन शर्मा ने कहा कि चेतना वेलफैयर सोसायटी के साथ परस्पर सहयोग से गरीब व दिव्यांग बच्चों का विकास करेंगे। दीक्षा के संस्थापक अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार भल्ला ने चेतना संस्था के समाज कल्याणकारी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दीक्षा स्माईल फाउंडेशन गरीब बच्चों की शिक्षा एवं उनकों समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु प्रयासरत रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईसी सिंद्यल, नरेन्द कुमार भल्ला, जगमोहन शर्मा, रजनीश कपूर, रितु भल्ला, रोजी शर्मा, गीता अबोट, रेखा शर्मा, रितिक शर्मा, सुरेश कटारिया, आरडी शर्मा आदि उपस्थित रहें।  


No comments :

Leave a Reply