HEADLINES


More

किसानो ने सामूहिक उपवास रखा

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 23 December 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद (   ) 23 दिसम्बर I किसान संयुक्त मोर्चा फरीदाबाद के तत्वधान में आज विभिन किसान संगठनों के आवाहन पर चौ. चरणसिंह पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा की जयंती पर अमरनाथ सरपंच दयालपुर की अद्यक्षता में जिला उपायुक्त कार्यालय पर सुबह 11 बजे से साय 3 बजे तक 20


किसानो ने सामूहिक उपवास रखा I अजरौंदा किसान संघर्ष समिति के संयोजक नरवीर सिंह तेवतिया ने किसानो को माला पहनाकर उपवास पर बैठाया I उपवास में खास बात यह रही की दयालपुर के युवा किसान नेता बबलू हुडा ने   परिवार सहित (पत्नी व बच्ची) उपवास में भाग लिया I कार्यक्रम का संचालन करते हुए किसान संघर्ष समिति नहर पार फरीदाबाद के सयोजक सत्यपाल नरवत ने बताया की यह कृषि कानूनों एवं बिजली बिल 2020 के खिलाफ किया गया I उन्होंने कहा जब तक काले कानून वापस नहीं होते तब तक भारत का किसान आंदोलन करता रहेगा I उपवास आंदोलन में आज किसान सभा के जिलाध्यक्ष नवल सिंह, अजरौंदा से लाल सिंह प्रधान, हरीश सैनी, मा. बीरेन्दर, नाहर सिंह धारीवाल, डी.के शर्मा, बृजमोहन वसिष्ठ, सरदार उपभार सिंह, देवी लाम्बा, चन्दर सिंह नरवत, दानसिंह, जगदीश, महेन्दर, सेक्टर-3 एसोसिएशन से रतनलाल राना, राजेंदर त्यागी, किसन चहल चंदावली,सहीराम रावल, भूपसिंह मिर्जापुर, हरपाल, धरमवीर झराव, प्रमोद जांगड़, इन्क़लाबी साथी संजय और प्रियंका हुडा, पूनम हुडा, दीक्षा हुडा, कनिका, सेक्टर-11 से सतबीर चाहर, साधुराम सैनी आदि ने अपने विचार रखे और की सरकार ताकत से आन्दोलन को दबा नहीं सकती I

 

No comments :

Leave a Reply