HEADLINES


More

पलवल से दिल्ली कूच कर रहे किसानों का कर्मचारियों ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड और अजरौदा चौक पर जोरदार स्वागत किया

Posted by : pramod goyal on : Saturday 5 December 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,5 दिसंबर। कृषि कानूनों के खिलाफ पलवल से दिल्ली कूच कर रहे किसानों का शनिवार को कर्मचारियों ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड और अजरौदा चौक पर जोरदार स्वागत किया। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर,उप प्रधान अतर सिंह केशवाल, कोषाध्यक्ष युद्धवीर सिंह खत्री


प्रेस सचिव राजबेल देसवाल, रोड़वेज कर्मी नेता रविन्द्र नागर, बिजली कर्मचारी नेता शब्बीर अहमद गनी, कृष्ण कुमार, नपाकसं के उप महासचिव सुनील चिंडालिया, खंड प्रधान रमेश चन्द्र तेवतिया, करतार सिंह,उप प्रधान बल्लू चिंडालिया, जगदीश चंद्र के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मचारी बस स्टैंड पर किसानों के स्वागत के लिए सवेरे से ही खड़े हुए थे।


किसान संधर्ष समिति के सदस्य रतन सिंह सौरोत,धर्म चंद, तारा चंद, रमेश चन्द्र सौरोत, सुरेन्द्र चौहान,उदय सिंह,बबलू हुड्डा, गिरीराज सिंह, सतीश भूरजा, मास्टर अमीचंद, ऋषि पाल चौहान व महेंद्र चौहान के नेतृत्व में किसानों का जत्था करीब 1 बजे बस स्टैंड पर पहुंचा। वहां पहले से मौजूद सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने गगनभेदी नारों व फूलों की माला पहनाकर किसानों का जोरदार तरीके से स्वागत किया। इसी प्रकार जब किसान करीब दो बजे अजरौदा चौक पर पहुंचे तो वहां मौजूद नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, किसान संधर्ष समिति नहर पार,किसान सभा और सीटू से जुड़े कर्मचारियों, किसानों व मजदूरों ने नारों व फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नरेश कुमार शास्त्री के अलावा किसान संधर्ष समिति नहर पार के संयोजक सतपाल नरवत, अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष नवल सिंह नर्वत,नपाकसं के नेता सुनील चिंडालिया, सचिव सोमपाल झंझोटिया, मास्टर राज सिंह, बिमला, रघुबीर चौटाला, विजय चावला, कमलेश, माया, शकुंतला,ज्ञानवती और सीटू के नेता निरंतर पराशर व बीरेंद्र डंगवाल आदि मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply