HEADLINES


More

4th फरीदाबाद डिस्टिक योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का हुआ ऑनलाइन आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Saturday 28 November 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 योगा एसोसिएशन फरीदाबाद के द्वारा फोर्थ फरीदाबाद योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का ऑनलाइन लाइव आयोजन किया गया जो कि 21 एवं 22 नवंबर को मुख्य योगासन प्रतियोगिताओं का सिलसिला रहा जिसमें शहर के 17 संस्थानों ने हिस्सा लिया  

योगा एसोसिएश

न फरीदाबाद के प्रधान डॉ संजय पाठक जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता को अलग-अलग आयु वर्ग पुरुष और महिला वर्ग में संपन्न कराया गया जिसमें 8 से 10 आयु वर्ग महिला में प्रथम स्थान पर जहान्वी श्रीधर रत्नागिरी दूसरे स्थान पर प्रिशा मग्गों ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर दिव्या योगीराज श्री कृष्णा एकेडमी रही  10 से 12 महिला में प्रथम स्थान पर सुनिधि शर्मा योगिराज श्री कृष्णा एकेडमी दूसरे स्थान पर दिया सैनी आनंद योग एकेडमी तीसरे स्थान पर अंशिका आनंद योग अकैडमी रही 12 से 14 आयु वर्ग महिला में प्रथम स्थान पर होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की सृष्टि एवं दूसरे स्थान पर हो आमिष जांगड़ा वहीं तीसरे स्थान पर आनंद योग एकेडमी की गीता सैनी रही 14 से 16 आयु वर्ग महिला में प्रथम स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 37 की अंजली रही दूसरे स्थान पर दी श्रीराम मिलेनियम पब्लिक स्कूल कि तविश गुप्ता रही और तीसरे स्थान पर स्नेहा रही 16 से 18 महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर मनीषा योगीराज श्री कृष्णा एकेडमी दूसरे स्थान पर ज्योति जीत योगा सेंटर तीसरे स्थान पर कोमल कुमारी योगीराज श्री कृष्णा एकेडमी रही 18 से 21 आयु वर्ग महिला में प्रथम स्थान पर ज्योति कुमारी रही दूसरे स्थान पर आनंद योग अकैडमी की ममता वहीं तीसरे स्थान पर आनंद योगा एकेडमी की संध्या रही 21 से 25 आयु वर्ग महिला में प्रथम स्थान पर गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन सेक्टर 16 की काजल रही दूसरे स्थान पर गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन सेक्टर 16 की मीरा एवं तीसरे स्थान पर रजनी कुमारी रही 25 से 30 आयु वर्ग महिला में प्रथम स्थान पर सुमन बाला कारमोक्ष हीलिंग स्टूडियो दूसरे स्थान पर सरोज एवं तीसरे स्थान पर जीत योगा सेंटर की सत्यवती रही 30 से 35 आयु वर्ग महिला में प्रथम स्थान पर वैशाली पारेख रही दूसरे स्थान पर स्प्रिचुअल योगा स्टूडियो की पूजा प्रताप रही 35 से 45 आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर बीना कारमोक्ष हीलिंग स्टूडियो दूसरे स्थान पर नीरजा देशवाल स्प्रिचुअल योगा सेंटर एवं तीसरे स्थान पर शिल्पी बंसल रही 45 एवं 45 से अधिक महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर जयकर दूसरे स्थान पर प्राची सक्सेना एवं तीसरे स्थान पर रूमी दस रही


पुरुष वर्ग में 8 से 10 आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर जतिन तंवर आनंद योग एकेडमी दूसरे स्थान पर अंश कोली एवं तीसरे स्थान पर होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के लोकेश्वरण जांगड़ा रहे 10 से 12 आयु वर्ग पुरुष में प्रथम स्थान पर हर्ष आनंद योग एकेडमी दूसरे स्थान पर अंश एवं तीसरे स्थान पर विपिन तंवर रहे 12 से 14 आयु वर्ग पुरुष में प्रथम स्थान पर जयेंद्र पंगल दूसरे स्थान पर बलबीर एवं तीसरे स्थान पर सनी तंवर रहे 14 से 16 आयु वर्ग पुरुष में प्रथम स्थान पर तुषार सैनी रहे 16 से 18 आयु वर्ग पुरुष में प्रथम स्थान पर सोनू रहे 18 से 21 आयु वर्ग पुरुष में प्रथम स्थान पर आनंद योग एकेडमी के गीतांशु ने प्रथम स्थान हासिल किया दूसरे स्थान पर योगीराज श्री कृष्णा एकेडमी के मोहित गोला रहे तीसरे स्थान पर अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के अनिकेत रहे 21 से 25 आयु वर्ग पुरुष में प्रथम स्थान पर आनंद योग एकेडमी के राम गोस्वामी रहे दूसरे स्थान पर हितेश जीत योगा सेंटर रहे एवं तीसरे स्थान पर रंजन पांडे अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ रहे 35 से 45 आयु वर्ग पुरुष में प्रथम स्थान पर मुकेश सिंह रहे दूसरे स्थान पर अमित वेद रहे 45 एंड पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर चांद सिंह रहे एवं दूसरे स्थान पर ज्ञानचंद रहे

No comments :

Leave a Reply