HEADLINES


More

26 नवंबर की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए कमर कस ली SKS ने

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 10 November 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,10 नवंबर। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने 26 नवंबर की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। इस हड़ताल की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एसकेएस की टीमें सभी विभागों के प्रत्येक कर्मचारी तक पहुंचने के लिए कर्मचारी सभाओं का आयोजन कर रही है। इस सिलसिले में मंगलवार को जेसी बोस वाईएमसीए युनिवर्सिटी में लंच टाइम में क


र्मचारी आम सभा का आयोजन किया। सभा में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, जिला सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर,नपाकसंघ के उप महासचिव सुनील चिंडालिया, जिला प्रधान गुरचरण सिंह खाडिया आदि मौजूद थे। आम सभा में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर 26 नवंबर की हड़ताल का समर्थन किया गया। आम सभा में युनिवर्सिटी के कर्मचारियों की लंबित मांगों की सांझी लड़ाई लड़ने के लिए ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में विजय कुमार, अशोक कुमार,अवनीश गौड़,रीचा रानी,पूरन लाल, सतीश परेहा व दीपक सदस्य होंगे और विजय कुमार को इस ज्वाइंट एक्शन कमेटी का संयोजक चुना गया है। आम सभा में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सार्वजनिक अपील के बावजूद ठेका कर्मचारियों को नौकरी से निकालने, समय पर वेतन न देने, रिटायर कर्मचारियों को मेडीकल सुविधा न देने और प्रमोशनों में किए जा रहे भेदभाव बरतने की घोर निन्दा की गई और शीघ्र ही इन मांगों को लेकर जनवादी तरीके से आवाज बुलंद करने का फैसला लिया गया। 


No comments :

Leave a Reply