HEADLINES


More

महत्वाकांक्षा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने अपना दूसरा वार्षिक दिवस मनाया

Posted by : pramod goyal on : Sunday 4 October 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फ़रीदाबाद 3 अक्टूबर: महत्वाकांक्षा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने अपना दूसरा वार्षिक दिवस 3 अक्टूबर 2020 को फरीदाबाद स्थित इरोज एजुकेशन सोसायटी में मनाया। इस अवसर पर ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता "मेरी अवाज़, मेरी पहचान" का पुरस्का


र वितरण समारोह 4 वर्गों में 7-15, 16-30, 31-50, 51 से ऊपर-  12 विजेताओं को सम्मानित करने के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर श्रीमती सुनीता (युवा एवं सांस्कृतिक अधिकारी), श्री मुकेश गंभीर (निदेशक रेडियो महारानी), श्री सुधीर दुआ (प्रेरक वक्ता), श्री दीपेंद्र कांत (प्राचार्य, संगीत कला केंद्र सतयुग दर्शन) व श्री मनीष त्रिखा (संगीत गुरु) रहे। महत्वाकांक्षा सोसायटी की आयोजक श्रीमती सपना सुरी ने बताया कि यह आयोजन न्यूनतम संख्या के साथ उचित कोविड एहतियाती उपायों के साथ किया गया था। टीम महत्वाकांक्षा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और सभी सम्मानित अतिथियों व सदस्यों को विशेष धन्यवाद दिया। 


No comments :

Leave a Reply