HEADLINES


More

बल्लभगढ़ में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी - 52 सौ किलो नकली घी बरामद

Posted by : pramod goyal on : Monday 12 October 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद।


सीएम फ्लाइंग  ने सूचना के आधार पर छापा मारकर बल्लमगढ़ की सुभाष कॉलोनी में नकली घी बनाने वालों का भांडा फोड़ किया है । इस कार्रवाई में 52 सौ किलो नकली घी पकड़ा गया है । सीएम फ्लाइंग ने इस छापेमारी को स्थानीय आदर्श नगर थाना पुलिस और फूड एंड सप्लाई एवं ड्रग विभाग की सहायता से अंजाम दिया है । मौके  से छापामार टीम ने  भारी मात्रा में डालडा घी और रिफाइंड भी बरामद किया है जिससे नकली की बनाया जा रहा था ।

  गौरतलब है कि बल्लभगढ़ नकली देसी घी के कारोबार के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहा है और आज एक बार फिर मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने स्थानीय  पुलिस और फूड एंड सप्लाई एवं ड्रग विभाग की सहायता से  छापेमारी करते हुए सुभाष कॉलोनी के  एक घर में  मौके से  52 सौ किलो तैयार नकली घी  बरामद किया है ।  आदर्श नगर पुलिस थाना के इंचार्ज मुकेश गिरी ने बताया की सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने यह छापेमारी की है और मौके से जहां 52 सौ किलो तैयार नकली घी  बरामद किया गया है  वही 24 डालडा घी और 25 रिफाइंड के टीन बरामद किए गए हैं । उन्होंने बताया कि नकली घी बनाने के लिए घरेलूू सिलेंडरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था जो कि गैर कानूनी है ।उन्होंने बताया कि 
फ़ूड एवम सप्लाई  विभाग द्वारा सैंपल पर लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है ।

  मौके पर मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार ने बताया कि यहां पर काफी मात्रा में नकली घी बरामद हुआ है जिसे डालडा और रिफाइंड से मिक्स कर  के बनाया जा रहा था और इन्हें बनाने के लिए घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग किया जा रहा था ।

No comments :

Leave a Reply