HEADLINES


More

जिला में कंटेनमेंट जोन की संशोधित सूची जारी

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 15 September 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबा । जिला मैजिस्ट्रेट यशपाल ने जिला में कोविड-19 के मामले सामने आने पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन की सूची में संशोधन किया है। अपने नए आदेशों में जिला मैजिस्ट्रेट ने जिला में 86 क्षेत्रों में नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं। नए कंटेनमेंट जोन के शहरी क्षेत्र में 200 मीटर के दायरे में ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार मीटर के दायरे में बफर जोन रहेंगे।



अपने आदेशों में जिला मैजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला में नए कंटेनमेंट जोन में डबुआ कॉलोनीएनआईटी फरीदाबाद के 120 अलग-अलग क्षेत्रबाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबादजवाहर कॉलोनी के अलग-अलग मकानमुजेसर क्षेत्र के दो स्थानग्रीन फील्ड कॉलोनी के 21 क्षेत्रसेक्टर-23 संजय कॉलोनी के 17 क्षेत्रसेक्टर-62 के प्लाट नंबर 1136 से 1145, 1520 से 1563, 1886 से 1961 पी, 1962 1965, 2028 से 2031, 2032 से 2040, 2079 से 2087पी, 2980 पी से 2982 क्षेत्र शामिल हैं।


नए कंटेनमेंट जोन में सेक्टर-18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सात क्षेत्रराजकीय हाई स्कूल तिगांव की गली नंबर एकगांव सिहीसेक्टर-10 फरीदाबाद के 18 क्षेत्रइंदिरा कॉलोनी सेक्टर-5, सेक्टर-14 के 14 क्षेत्रसेक्टर-फरीदाबाद के 37 क्षेत्रगांव मवई के दो क्षेत्रजय मां दुर्गा शॉप इंदिरा कॉलोनी नजदीक खेडी पुलसेक्टर-87 हनुमान नगर दो क्षेत्रपर्वतिया कॉलोनी के चार क्षेत्रजैन कॉलोनी गली नंबर 6, पल्ला के आठ क्षेत्रसेक्टर-16 फरीदाबाद के छह क्षेत्रभारत कॉलोनी के छह क्षेत्रपूर्व सैनिक कॉलोनी के नजदीक सेक्टर-49 के कुछ क्षेत्रसेक्टर-फरीदाबाद के चार क्षेत्रऊंचा गांव बल्लभगढ़ के तीन क्षेत्रभूड़ कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद के तीन क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।


No comments :

Leave a Reply