HEADLINES


More

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या

Posted by : pramod goyal on : Sunday 13 September 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में आरोपी प्रेमी नरेंद्र पुत्र पप्पू निवासी गांव गोठड़ा बागपत को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने गिरफ्तार किया है।


मामला फरीदाबाद के सेक्टर 91 सूर्य विहार का है दिनांक 9 सितंबर 2020 को पल्ला थाना पुलिस को शिकायतकर्ता सचिन ने बताया कि उनका भाई रजत पुत्र करतार सिंह सूर्य विहार सेक्टर 91 फरीदाबाद में रह रहा है जो कि सुबह 7:00 बजे घूमने के लिए निकला था और अभी तक घर नहीं पहुंचा है।

जिस पर थाना पल्ला पुलिस ने आईपीसी की धारा 346 के तहत मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा रजत की तलाश आरंभ कर दी थी।

प्रारंभिक तफ्तीश में पुलिस ने पाया कि यह मामला व्यक्ति की गुमशुदगी का नहीं है।

पुलिस ने जब गुमशुदा रजत के घरवालों एवं उनकी पत्नी से इस मामले में पूछताछ की तो पुलिस को मामले में शक गहरा गया।

जिस बारे में उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शक के आधार पर पल्ला थाने की टीम  साइबर टीम और क्राइम ब्रांच टीम ने तफ्तीश को आगे बढ़ाया जिसमें गहनता से पूछताछ की गई। क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने तकनीकी माध्यम वह सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी नरेंद्र पुत्र पप्पू गोठड़ा बागपत उम्र 22 वर्ष को बागपत यूपी से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ पर आरोपी नरेंद्र ने बताया कि वह मृतक रजत की पत्नी मधु (बदला हुआ नाम) के साथ पढ़ता था और तभी से उन दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी और दोस्ती प्यार में बदल गई थी। दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे।

मधु के घर वालों ने उसकी शादी फरीदाबाद सूर्य विहार सेक्टर 91 निवासी रजत के साथ कर दी थी। जिस पर आरोपी नरेंद्र बहुत उदास रहता था। आरोपी नरेंद्र अपनी प्रेमिका मधु से चोरी-छिपे फरीदाबाद मिलने के लिए भी आता था। जो इन सब बातों के बारे में रजत को नहीं पता था।

मधु की शादी करीब 3 महीने पहले ही रजत के साथ हुई थी। मधु भी शादी से खुश नहीं थी और अपने प्रेमी नरेंद्र के साथ ही शादी करना चाहती थी।

मधु और आरोपी नरेंद्र के बीच तय हुआ कि वह अपने बीच से रजत को निकाल देंगे और फिर एक दूसरे से शादी कर लेंगे।

जिस पर दोनों ने मिलकर योजना बनाई और योजना के अनुसार आरोपी नरेंद्र ने मधु को नींद की गोलियां लाकर दी जो नींद की गोलियां मधु ने अपने पति रजत को दूध में मिलाकर दे दी। जिसके उपरांत आरोपी नरेंद्र ने धारदार हथियार से रात के समय जब रजत सो रहा था तब उसकी गर्दन में दाव मार कर हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि हत्या के दौरान रजत की पत्नी ने रजत के हाथ पकड़े थे। 

मधु और नरेंद्र ने मिलकर रजत की डेड बॉडी को पहले एक पॉलिथीन में बंद किया और उसके बाद ऊपर से चद्दर लपेटकर स्विफ्ट गाड़ी में रख कर आरोपी नरेंद्र ने मृतक रजत की डेड बॉडी को बागपत के खेकड़ा के गंदे नाले में ले जाकर डाल दी।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने आरोपी नरेंद्र की निशानदेही पर मृतक रजत की डेड बॉडी को बरामद कर लिया है।

आरोपी महिला मृतक की पत्नी मधु की तलाश की जा रही है इसको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

आरोपी नरेंद्र को आज अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है आरोपी से रिमांड के दौरान हत्या में इस्तेमाल गाड़ी, तेजधार हथियार दाव, एवं हत्या में प्रयोग अन्य सामान बरामद किया जाएगा।


No comments :

Leave a Reply