HEADLINES


More

जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड का गंदगी मुक्त भारत अभियान

Posted by : pramod goyal on : Friday 14 August 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी नंबर तीन फरीदाबाद की सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस और गाइडस ने मिलकर प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा के निर्देशन में गंदगी मुक्त भारत जागरूकता अभिया
न चलाया। ब्रिगेड अधिकारी, जूनियर रेडक्रॉस काउन्सलर व प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सफाई अभियान चलाया जा रहा है।राष्ट्रीय स्तर पर 08 अगस्त से 15 अगस्त तक 'गंदगी मुक्त भारत' अभियान के संचालन का मूल उद्देश्य देश के नागरिकों चाहे वे शहरी हैं या ग्रामीण, सभी में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढाना है और सभी के सहयोग से श्रमदान के माध्यम से पूरे भारत देश को गंदगी मुक्त करना है इस अभियान की समीक्षा करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न टीम गठित कर दी गई है। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि आज गावं हो या शहर कोई भी स्थान गंदगी मुक्त नहीं हैं, हम सभी को विशेषकर युवाओं को इस दायित्व को आगे बढ़कर निभाने का समय आ गया है उन्होंने आगे बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण व पृथक्कीरण, सार्वजनिक भवनों की सफाई, सामुदायिक शौचालय के निर्माण, ठोस अपशिष्ट निस्तारण की योजना आदि बिंदुओं को ध्यान में रख कर गंदगी मुक्त भारत का निर्माण करके हम सभी स्वस्थ और किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचे रह सकते हैं। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि कोविड-19 के कारण गंदगी मुक्त भारत विषय पर निबंध लिखने तथा पेंटिग आदि प्रतियोगिताओं को ऑनलाइन ही आयोजित किया जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा, कॉर्डिनेटर प्राध्यापिका जस्नीत कौर तथा रसायन शास्त्र प्राध्यापिका पूनम ने छात्राओं ताबिंडा, पल्लवी, निशा, सान्या, सिमरन और राधा गुप्ता को क्रमशः निबंध लेखन और पेटिंग बनाने पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया तथा प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने छात्राओं को गंदगी मुक्त भारत अभियान का दूत बताया तथा कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथो में सुरक्षित है।

No comments :

Leave a Reply